who is Ajaz Patel new zealand spin king Mumbai Relation family wife feats and milestones in Test cricket | मुंबई के खिलाड़ी ने मुंबई में ही भारत को हराया, कौन हैं स्पिन पर टीम इंडिया को नचाने वाले एजाज पटेल?

admin

who is Ajaz Patel new zealand spin king Mumbai Relation family wife feats and milestones in Test cricket | मुंबई के खिलाड़ी ने मुंबई में ही भारत को हराया, कौन हैं स्पिन पर टीम इंडिया को नचाने वाले एजाज पटेल?



Who is Ajaz Patel: न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घरेलू मैदान पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया. उसने पहली बार भारतीय जमीन पर किसी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. कीवियों ने सिर्फ सीरीज ही अपने नाम नहीं की, बल्कि भारतीय टीम का सफाया भी कर दिया. उसकी सफलता में भारत के ही एक क्रिकेटर ने बड़ा योगदान दिया. उसने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जादू में नचा दिया. उस खिलाड़ी का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्नी और बच्चे के साथ मैदान पर नजर आ रहा है.
वानखेड़े में छा गए एजाज
हम यहां लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल की बात कर रहें हैं. एजाज ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड की जीत के बाद ग्राउंड पर फैमिली के साथ फोटो खिंचवाई. मुंबई में पैदा हुए इस खिलाड़ी ने मुंबई में ही फिर से टीम इंडिया को परेशान किया. एजाज पटेल अब न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. पटेल ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली रहे हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के साथ पटेल का रिश्ता तब और मजबूत हो गया जब उन्होंने मेजबान भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में दो फाइफर लगाए. उन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5 या अधिक विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: रोहित और विराट ही नहीं…गौतम गंभीर के खिलाफ भी होगा एक्शन! BCCI ने चलाया आखिरी तीर
कौन हैं एजाज पटेल?
मुंबई में जन्मे एजाज कम उम्र में ही न्यूजीलैंड चले गए और ऑकलैंड के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. हालांकि, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ ही उन्हें सही मायने में अपनी पहचान मिली. ऑकलैंड ए के साथ संघर्ष करने के बाद एजाज सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल हो गए. इस टीम के लिए उन्होंने 2012 में अपना डेब्यू करते हुए जल्द ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने उसी साल अपना टी20 डेब्यू भी किया, लेकिन 50 ओवर का क्रिकेट खेलने में उन्हें तीन साल और लग गए.

फैमिली में कौन-कौन?
एजाज आठ साल की उम्र तक मुंबई शहर में रहे. इसके बाद उनके माता-पिता यूनुस पटेल (व्यवसायी)और शहनाज (टीचर) न्यूजीलैंड चले गए. मुंबई में एजाज जोगेश्वरी में रहते थे और गोरेगांव में माउंट मैरी स्कूल में पढ़ते थे. न्यूजीलैंड के निवासी बनने के बाद भी पटेल अपने घर के संपर्क में रहे. उनकी पत्नी भी मुंबई से हैं. दोनों ने इसी शहर में शादी की थी. मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन मैच समाप्त होने के बाद एजाज ने पत्नी नीलोफर और बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. एजाज ने कहा, ”मुंबई में वापस आना हमेशा बहुत खास होता है और यह एक ऐसी जगह है जिसे मैं अपना घर भी कहता हूं.”
ये भी पढ़ें: भारत की शर्मनाक हार के तुरंत बाद इस प्लेयर ने लिया संन्यास, आईपीएल में भी नहीं दिखेगा जलवा
2021 में 10 विकेट लेकर मचाई थी सनसनी
एजाज पटेल ने 2021 के वानखेड़े टेस्ट में 225 रन देकर 14 विकेट चटकाए थे, जो भारत में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था. कीवी स्पिनर ने तब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 1980 के टेस्ट में 13/106 के आंकड़े दर्ज किए थे. गौरतलब है कि पटेल भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 13 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

डेब्यू मैच में किया था धमाका
एजाज पटेल ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उनका पहला प्रदर्शन खास रहा था. उन्होंने मैच की चौथी पारी में पांच विकेट सहित सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. उनके प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को चार रन की रोमांचक जीत दिलाने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें: महान बल्लेबाज ने बता दी विराट कोहली की खामी, ऑस्ट्रेलिया में की ऐसी गलती तो हो जाएगा बेड़ा गर्क
बॉथम का तोड़ा रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हालिया ऐतिहासिक जीत में एजाज की अहम भूमिका रही. उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. इस तरह वानखेड़े स्टेडियम में 2 मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं. वह भारत के किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी क्रिकेटर बन गए. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम को पीछे छोड़ा. बॉथम ने इस मैदान पर 22 विकेट लिए थे.



Source link