कानपुर: दीपावली के बाद अब देश भर में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. छठ पूजा का पर्व कानपुर में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार को लेकर कानपुर के घाट और नदी किनारे बड़ी संख्या में तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोगों ने अपनी वेदियां बनाना और उनको रंगना शुरू कर दिया है. कानपुर में प्रमुख रूप से पनकी नहर और गंगा किनारे समेत कई जगह कृत्रिम तालाब बनाकर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. धूमधाम के साथ पूर्वांचल के लोग इसको बड़ी आस्था के साथ मनाते हैं.पनकी नहर पर होता है सबसे बड़ा आयोजनयूं तो कानपुर में विभिन्न घाटों के किनारे विभिन्न नदियों के किनारे और नहरों के किनारे स्थानीय लोग इस पर्व को मानते हैं. भाई कानपुर के सबसे बड़े आयोजन की बात की जाए तो इसका आयोजन पनकी नहर में होता है पूर्वांचल भोजपुरी छठ पूजा सेवा समिति द्वारा यह आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों लोग नहर किनारे पूजन करने के लिए आते हैं यहां पर छठ पर्व को लेकर तैयारियां भी की जाती हैं बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है और लोगों को कोई सुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर सारी व्यवस्थाएं की जाती हैं.कल से शुरू होगा यह पर्व5 नवंबर से यह पर्व शुरू होगा मुख्य रूप से साथ और आठ नवंबर को छठ पर्व घाट किनारे मनाया जाता है जिसमें सूर्य अस्त के समय से लेकर सूर्योदय तक महिलाएं बहते हुए जल में खड़े होकर पूजन करती हैं और अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली के लिए छठ मैया से मनोकामना करती हैं. इस दौरान पूर्वांचल के गीत गाए जाते हैं और एक धार्मिक माहौल नदी और नहरों के किनारे देखने को मिलता है.कृत्रिम तालाब भी किए गए हैं तैयारकानपुर महानगर में छठ महोत्सव को लेकर खास तैयारी की गई है. यहां घाट और नहरों को साफ सुंदर कर लोगों के पूजा करने के लायक बनाया गया है. शहर में कई पार्कों में कृत्रिम तालाब बनाकर पूजन करने की व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि लोग आसानी से पूजा कर सकें और उन्हें किसी भी तरह के कोई दिक्कत ना हो.FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 23:09 IST