स्टार्क की कमरतोड़ बॉलिंग.. कप्तान रिजवान का भी मिशन फेल, ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा| Hindi News

admin

स्टार्क की कमरतोड़ बॉलिंग.. कप्तान रिजवान का भी मिशन फेल, ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा| Hindi News



Australia vs Pakistan: पाकिस्तान में भारी उथल-पुथल के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान को कप्तान चुना गया. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरी. इस सीरीज में ही टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले मैच में ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंद दिया है. कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. 
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबर और रिजवान ने उम्मीद जगाई. बाबर ने 44 गेंद में 37 रन की पारी को अंजाम दिया जबकि रिजवान ने 71 गेंद में 44 रन की धीमी पारी खेली. इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 203 रन लगाए. 
ये भी पढ़ें.. ‘ये IPL टीम की कोचिंग नहीं..’ गौतम गंभीर के खिलाफ BCCI ले सकता है बड़ा एक्शन? नहीं चलेगी मनमानी
स्टार्क-कमिंस ने तोड़ी कमर
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने शानदार बॉलिंग की. स्टार्क ने 3 जबकि कमिंस ने 2 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क ने ओपनर्स को जल्दी आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. मैच में बची हुई कसर बल्लेबाजों ने पूरी कर दी. 
स्टीव स्मिथ ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान ने भी 28 के स्कोर पर दो विकेट हासिल कर जबरदस्त शुरुआत की थी. लेकिन स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश ने खूंटा गाड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. कप्तान कमिंस ने 2 विकेट के साथ 32 रन भी बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 



Source link