नई दिल्ली. भारतीय रेलवे छठ पूजा के लिए दिल्ली और मुंबई से बिहार-उत्तर प्रदेश के कई शहरों को मंगलवार को स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री सुविधानुसार ट्रेनों से गंतव्य तक का सफर पूरा कर सकते हैं. रेलवे इस साल फेस्टिवल सीजन में 7500 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. पिछले साल 4500 से स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी थीं. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गयी है.
दिल्ली से 5 नवंबर को चलने वाली ट्रेनों का नाम और नंबर इस प्रकार है. 04032 आनंद विहार से सहरसा 5.15 बजे, 04060 आनंद विहार से जयनगर 10.30 बजे, 04068 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा 7.30 बजे, 04044 आनंद वहिार से गोरखपुर 11.15 बजे, 04010 आनंद विहार से जोगबनी 11.45 बजे, 04006 दिल्ली जंक्शन से जयनगर 11.05 बजे, 04048 आनंद विहार से कटिहार 3.15 बजे, 04070 नई दिल्ली से राजगीर रात 12.20 बजे, 04054 नई दिल्ली से बरौनी 2.20 बजे, 02248 नई दिल्ली से पटना 8.25 बजे, 03436 आनंद विहार से मालदा टाउन 3.15 बजे, 05220 आनंद विहार से मुजफ्फरनगर 8 बजे, 05112 नई दिल्ली से छपरा 12.50 बजे, 04036 नई दिल्ली से भागलपुर 12 बजे, 04034 दिल्ली जंक्शन से जयनगर 11.45 बजे, 02564 नई दिल्ली से बरौनी 5.55 बजे चलेगी.
आपका आरएसी टिकट भी कनवर्ट हो सकता है वेटिंग में, रेलवे ने बताई इसकी वजह
मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से
मुंबई व महाराष्ट्र के अन्य शहरों से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल इस तरह है. 01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर, 01415 पुणे – गोरखपुर स्पेशल, 01481 पुणे – दानापुर स्पेशल, 01205 पुणे – दानापुर स्पेशल, 01067 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- करीमनगर स्पेशल, 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 01045 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- प्रयागराज स्पेशल, 01430 हड़पसर – लातूर स्पेशल, 01202 पुणे – नागपुर स्पेशल ट्रेन चलेंगी.
यह भी व्यवस्था की गयी
स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा ट्रेनों की पंक्चुअलिटी मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं.
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja, Indian railwayFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 19:38 IST