महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ऐसा परिवार है, जो समाज को नई दिशा देने का काम कर रहा है. एक ही घर में तीन आईएएस अधिकारी हैं. हाल ही में झारखंड राज्य की नई मुख्य सचिव बनाई गईं अलका तिवारी भी उसी परिवार की हैं. वह महोबा जनपद की बहू हैं. इससे पहले उनके पति डी. के तिवारी भी झारखंड राज्य के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त रह चुके हैं. सेवानिवृत्ति के बाद उनके पति को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है और वर्तमान में झारखंड राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.आईएएस बहू की झारखंड राज्य के मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति होने के बाद गृह नगर में जमकर दिवाली के साथ-साथ उनकी नियुक्ति की खुशियां मनाई गई और एक दूसरे को मिष्ठान वितरित कर बधाई दी गई. दरअसल, आपको बता दें कि बीते रोज झारखंड राज्य की मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त की गई आईएएस अलका तिवारी का बुन्देलखण्ड के महोबा जनपद से गहरा नाता है. 1988 बैच की आईएएस अलका तिवारी के परिवार में पति सहित दो देवर आईएएस अधिकारी हैं. जिनमें एक देवर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त रहे हैं. जबकि दूसरे देवर पंजाब में अपर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त हैं.
महोबा जिला मुख्यालय के मलकपुरा मुहल्ले के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक गयाप्रसाद तिवारी के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र कुमार तिवारी की पत्नी अलका तिवारी को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति होने के बाद परिवारीजनों के साथ पड़ोसियों द्वारा दीपावली के साथ- साथ मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की खुशियां मनाई गई हैं. झारखंड की नई चीफ सेक्रेटरी बनी अलका तिवारी के ससुर गया प्रसाद तिवारी ने कहा कि मेरे परिवार के बेटे और बहू हर बार एक नया इतिहास रच रहे हैं पूरी निष्ठा लगन और ईमानदारी से देश की सेवा का जो अवसर उन्हें मिला है उसे वह बखूबी भी निभा रहे हैं.FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 07:22 IST