अयोध्या. जगदगुरु परमहंस आचार्य का बड़ा बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के राजनीतिक उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. उत्तर प्रदेश में योगी का कुशल नेतृत्व रहा है. देश की जनता की मांग है कि सीएम योगी ही अगले प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि पूरे देश से मांग उठ रही है. अगर अपने खास गद्दारी ना करें तो सीएम योगी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि साधु-संतों को टारगेट करने वाला बयान गलत है; उसकी पूरी तरह से निंदा करनी चाहिए.
जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अगर सांसद हैं तो उनको राजनीतिक बयान देना चाहिए लेकिन वे साधु-संतों को टारगेट कर रहे हैं. अवधेश प्रसाद को लोग पका आम कहते हैं, लेकिन वह तो सड़ा हुआ आम है. अवधेश प्रसाद के बयान से बदबू आ रही है. अवधेश प्रसाद कुछ ही दिन का मेहमान है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने घोषणा की थी कि केवल 6 महीने में सांसद अवधेश मर जाएंगे. वो अयोध्या के लिए कलंक है. अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद पूरे दुनिया में अयोध्या की छवि खराब हुई है; उसके मरने पर यह कलंक खत्म होगा.
ये भी पढ़ें: 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम
ये भी पढ़ें: लड़की ने हनीट्रैप में फंसाकर लिए लाखों रुपए, पूर्व मंत्री के भाई की आपबीती से हैरान है पुलिस
पोस्टर वार पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया पलटवारसपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पोस्टर वार पर फिर आरोपों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की हमेशा से नीति और रीति समाज को बांटने की रही है. यह तो डिवाइड एंड रूल अंग्रेजों के जमाने में था. भाजपा का भी वही फार्मूला है वही एजेंडा है लेकिन भाजपा समाज को बांट नहीं पाएगी. देश का एक गौरवशाली इतिहास है. हमारा देश अनेकता में एकता के सूत्रपात में बंधा हुआ है. हमारे प्रदेश की संस्कृति गंगा जमुनी की संस्कृति है. हम एक-दूसरे का आदर करते हैं. यही हमारे देश की परंपरा है. इसी से हमारा देश मजबूत रहा है.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, CM Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath Ayodhya, Cm yogi latest news, PM Modi, Pm narendra modi, Samajwadi Party MP, Sant ParamhansFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 20:49 IST