Harbhajan Singh Reaction: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-3 की हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के रिएक्ट किया है. हरभजन सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में पिचें ‘बहुत ज्यादा’ स्पिन के अनुकूल रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ यही टीम इंडिया पर भारी पड़ गया. बता दें कि यह सीरीज भारत के घरेलू मैदान पर पहली बार 0-3 से क्लीन स्वीप के साथ समाप्त हुई. टीम इंडिया से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसका ही यह नतीजा है.
क्या बोले हरभजन?
इस पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘यह पूरी सीरीज हम सभी के लिए काफी निराशाजनक रही है. जब न्यूजीलैंड यहां आया था, तो उम्मीद थी कि परिणाम 3-0 होगा और भारत सीरीज जीत जाएगा. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि उन्होंने हमें मात दी और उन्होंने उन परिस्थितियों का फायदा उठाया.’ हरभजन ने आगे कहा, ‘कप्तान के पास निश्चित रूप से जिम्मेदारी होती है और साथ ही टीम भी कप्तान जितनी ही जिम्मेदार होती है.’
‘गड्ढा खोदा तो था, लेकिन गिर खुद गए’
भज्जी ने कहा कि भारत का लक्ष्य न्यूजीलैंड को चुनौती देने के लिए स्पिन के अनुकूल परिस्थितियां बनाना था, लेकिन यह तरीका उल्टा पड़ गया. पिच की स्थिति न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण, विशेष रूप से बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल के अनुकूल हो गई. उन्होंने कहा, ‘यहां की परिस्थितियां काफी उतार-चढ़ाव वाली थीं – गड्ढा खोदा तो था, लेकिन गिर खुद गए.’
— ANI (@ANI) November 3, 2024
सीरीज जीत सकता था भारत
हरभजन ने संतुलित पिच बनाए रखने में अपने विश्वास पर जोर देते हुए कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट का मतलब है कि आदर्श रूप से मैच पांच दिनों तक चलना चाहिए और बेहतर टीम को जीतना चाहिए. मुझे लगता है कि परिस्थितियों के साथ बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो आपको अच्छे विकेट पर खेलना होगा.’ हरभजन के अनुसार भारत स्टैंडर्ड पिचों पर संभवतः 2-0 या 2-1 के अंतर से सीरीज जीत सकता था.