IND vs SA T20I Series: भारतीय टीम 8 नवंबर से चार टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेगी. इसके लिए BCCI ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में एक 34 साल का बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है. यह और कोई नहीं बल्कि इस सीरीज में भारत की कमान संभालने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं.
टूटेगा विराट-रोहित का महारिकॉर्ड!
दरअसल, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. इस मामले में सूर्यकुमार आगामी सीरीज में दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़कर नंबर-1 बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सीरीज के चार मैचों में मात्र 84 रन की दरकार है.
नंबर-1 बनने का मौका
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 टी20 मैच खेलते हुए एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 429 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली ने 14 टी20 मैचों में इस टीम के खिलाफ तीन अर्धशतकों के साथ कुल 394 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने अब तक खेले 7 टी20 मैचों में एक शतक और 4 फिफ्टी के साथ 346 रन बना लिए हैं. 84 रन और बनाते ही वह साउथ अफ्रीका के खिआफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत vs साउथ अफ्रीका T20I में सबसे ज्यादा रन
डेविड मिलर – 452 रनरोहित शर्मा – 429 रनविराट कोहली – 394 रनक्विंटन डिकॉक – 351 रनसूर्यकुमार यादव – 346 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.