मुरादाबाद: दीपावली के मौके पर नगर निगम मुरादाबाद के तत्वावधान में, महानगर की सबसे बड़ी बस्ती पुराना दसवां घाट स्थित रामलीला मैदान, बाल्मीकि बस्ती में अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस बस्ती में नगर निगम मुरादाबाद की सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई मित्र भी निवास करते हैं. इस भंडारे में नगर आयुक्त ने लगभग 5,000 से अधिक लोगों के साथ स्वयं प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन के लिए सभी निवासियों ने नगर आयुक्त महोदय को उनकी इस अनूठी पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया.
नगर आयुक्त की अनोखी पहल ने बढ़ाया लोगों का सम्मानमुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल लगातार नए-नए आयोजनों के माध्यम से शहर के लोगों के मन में अपने प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ा रहे हैं. दीपावली के मौके पर उन्होंने भंडारे का आयोजन किया और खुद नीचे बैठकर भोजन ग्रहण किया, जिससे लोगों के मन में उनके प्रति सम्मान और बढ़ गया. भंडारे के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें नगर आयुक्त महोदय ने नागरिकों के साथ खुशियों के दीप जलाकर दीपावली की खुशियाँ बाँटी और नगर वासियों को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस आयोजन का संयोजन नगर निगम मुरादाबाद के वरिष्ठ लिपिक राजू भाई अंबेडकर ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं का कुशल संचालन किया.
सफाई मित्रों और नायकों का आभार व्यक्त कियाइस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय ने सफाई नायकों और सफाई मित्रों के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा, “सफाई नायक और सफाई मित्र हमारे आंगन को स्वच्छता के दीप से प्रकाशमान करते हैं. उनके सहयोग के बिना किसी भी पर्व की संपूर्णता की कल्पना करना संभव नहीं है.” साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को “प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे” कहकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. राजू भाई अंबेडकर ने नगर आयुक्त और नगर निगम मुरादाबाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन से उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है, और निगम की सेवा के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को भी दोहराया. नगर निगम मुरादाबाद और उसके समर्पित कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाया, जिसने नगरवासियों में विशेष आनंद और उत्साह का संचार किया. इस आयोजन ने नगर निगम मुरादाबाद और सफाई मित्रों के प्रति जनता के मन में सम्मान और विश्वास को और भी अधिक मजबूत किया.
नगर आयुक्त की पहल की हो रही है सराहनामुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल अपने कार्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे शहर के पहले ऐसे नगर आयुक्त हैं जिन्होंने लाखों दिए जलाकर और ड्रोन के माध्यम से अयोध्या की भव्य तस्वीरों को मुरादाबाद शहर के लोगों के बीच प्रदर्शित किया था, जिसके कारण नगर निगम की हर तरफ प्रशंसा की जा रही थी. इस बार भी उन्होंने 5,000 से अधिक लोगों के लिए भंडारे का आयोजन कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों के साथ नीचे बैठकर स्वयं प्रसाद ग्रहण किया, जिससे वे हर तरफ चर्चा का विषय बन गए और नगर निगम की तारीफ हो रही है.
Tags: Local18, Moradabad News, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 22:57 IST