sachin tendulkar in shock after team india clean sweeped by new zealand raised three big questions | IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया सूपड़ा साफ… सचिन तेंदुलकर को भी नहीं हो रहा यकीन, दागे 3 बड़े सवाल

admin

sachin tendulkar in shock after team india clean sweeped by new zealand raised three big questions | IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया सूपड़ा साफ... सचिन तेंदुलकर को भी नहीं हो रहा यकीन, दागे 3 बड़े सवाल



Sachin Tendulkar Reaction on India Series Defeat vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मसार होना पड़ा है. बेंगलुरु और पुणे में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया का मुंबई टेस्ट में भी शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसका नतीजा भारत को इस मैच में भी हार मिली और कीवी टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. वानखेड़े में हुआ तीसरा जीतने के लिए भारत को 147 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 121 पर ही सिमट गई. सीरीज में भारत के इस घटिया प्रर्दशन पर सचिन तेंदुलकर ने सवाल खड़े किए हैं.
क्या बोले सचिन तेंदुलकर?
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘घरेलू मैदान पर 3-0 से हारना बहुत कठिन है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है.’ बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने भारत का उसी के घर में तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया है. वहीं, न्यूजीलैंड ने इतिहास में पहली बार भारत का भारत में आकर क्लीन स्वीप किया.
खड़े किए बड़े सवाल
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखते हुए कहा, ‘क्या यह तैयारी की कमी थी, क्या यह खराब शॉट सेलेक्शन था या क्या यह मैच प्रैक्टिस की कमी थी?’ जाहिर है टीम इंडिया की इस सीरीज में जैसे बल्लेबाजी रही, उस पर सवाल खड़े होना लाजमी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज पूरी सीरीज में रनों के लिए तरसते रहे. सीरीज में कई ऐसे मौके भी आगे जब भारतीय बल्लेबाज खराब शॉट सेलेक्शन के चलते आउट हुए.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2024
शुभमन-पंत की तारीफ की
तेंदुलकर ने शुभमनगिल और ऋषभ पंत की तारीफ की. उन्होंने कहा, शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया और ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया. उनके फुटवर्क ने चुनौतीपूर्ण सतह को पूरी तरह से अलग बना दिया. वह बस शानदार थे.’ इस महान बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा, ‘पूरी सीरीज में उनके लगातार प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड को पूरा श्रेय जाता है. भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा परिणाम है.’



Source link