Agra News: मोबाइल नहीं चलाने दिया, तो सात साल के बच्चे ने माता-पिता के लिए बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

admin

आगरा /हरिकांत शर्मा : आगरा के दयालबाग स्थित राम मोहन विहार क्षेत्र में एक दिलचस्प और अनोखी घटना सामने आई. एक सात साल के बच्चे ने अपने माता-पिता का मोबाइल लॉक न खुलने पर इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर पुलिस को घर बुला लिया. इस घटना से इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है.

रात के समय जब बच्चा अपने माता-पिता का फोन देखना चाह रहा था, तो लॉक न खुलने पर गलती से उसने इमरजेंसी कॉल कर दिया. कॉल रिसीव होते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने सतर्कता दिखाते हुए बच्चे से सवाल किया. लेकिन बच्चे ने यहां एक अजीब बयान देते हुए बताया कि “मम्मी-पापा ने मारा है.” यह सुनते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत मौके पर पहुंच गई.

पुलिस को असलियत का पता चलापुलिस ने जब घर पहुंचकर जांच की तो पाया कि बच्चे को किसी ने नहीं मारा था. उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने केवल लॉक न खुलने पर गुस्से में ये बात कह दी थी. पुलिस ने बच्चे को प्यार से समझाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह दी.

बच्चों में मोबाइल का बढ़ता प्रभावइस घटना से पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. आजकल बच्चों में मोबाइल के प्रति आकर्षण और इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों में मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए घातक होता जा रहा है. वे भोजन में कमी, चिड़चिड़ेपन, और व्यवहार में बदलाव जैसे लक्षण प्रदर्शित कर रहे हैं.

माता-पिता के लिए सुझावपुलिस ने बच्चे के माता-पिता को भी यह सलाह दी कि वे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उन्हें इसके नुकसान के बारे में समझाएं. एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि बच्चों को जितना कम मोबाइल का इस्तेमाल करने दिया जाए, उतना ही उनके लिए लाभकारी है. इससे बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सुधार होगा, और वे वास्तविक जीवन में अधिक सामाजिक और सक्रिय रहेंगे.

समाज के लिए सबकयह घटना एक सबक है कि मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल बच्चों में खतरनाक रूप ले सकता है. माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें मोबाइल के बजाय पढ़ाई और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखें.
Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 07:54 IST

Source link