IND vs NZ, 3rd Test: टीम इंडिया मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीत सकती है, लेकिन उसके लिए उसे तीन काम करने होंगे. ये तीन फैक्टर मुंबई में टीम इंडिया के लिए जीत की चाबी हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए, जिससे उसके पास 143 रनों की बढ़त हो गई है. वानखेड़े की पिच दोनों तरफ टर्न कर रही है, ऐसे में चौथी पारी में भारत के लिए 150 रन के आसपास का टारगेट हासिल करना भी आसान नहीं होगा. टीम इंडिया को हालांकि जीत के लिए तीन बड़े काम करने होंगे.
1. न्यूजीलैंड का बचा हुआ आखिरी विकेट जल्द से जल्द चटकाना
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसके पास 143 रनों की बढ़त हो गई है. एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन एजाज पटेल का साथ देने विलियम ओरौर्के बैटिंग करने के लिए उतरेंगे. टीम इंडिया के गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की इस आखिरी जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा. एजाज पटेल और विलियम ओरौर्के ने अगर आखिरी विकेट के लिए 20 रन और जोड़ दिए तो भारत के सामने कम से कम 163 रन का टारगेट होगा. वानखेड़े की पिच दोनों तरफ टर्न कर रही है, ऐसे में चौथी पारी में भारत के लिए 150 रन से ज्यादा का टारगेट हासिल करना पहाड़ चढ़ने के बराबर होगा.
2. रन चेज में रोहित-जायसवाल को देनी होगी अच्छी शुरुआत
भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए जो भी टारगेट होगा, वो हासिल करने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपना जज्बा दिखाना होगा. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में कम से कम 50 से 60 रन की पार्टनरशिप करनी होगी. अगर ओपनिंग में ये दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे तो भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में भी अफरा-तफरी मच जाएगी. ऐसी स्थिति से बचने के लिए रोहित शर्मा या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक बल्लेबाज का पिच पर अंत तक खड़े रहना जरूरी है. भारत के लिए 150 रन से ज्यादा का टारगेट हासिल करना मुमकिन तभी है, जब रोहित शर्मा या यशस्वी जायसवाल में से कोई एक क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़ा रहे.
3. गिल और पंत को खेलनी होगी बड़ी पारी
मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन जब भारत की बैटिंग आएगी तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को अच्छी शुरुआत देनी होगी ही, इसके अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी. शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी अंत तक टिके रहना होगा. शुभमन गिल और ऋषभ पंत भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स हैं. टीम इंडिया को अब अपने ही घर में व्हाइट वॉश से बचाने के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत को जिम्मेदारी लेनी होगी.