ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से एक बड़ी योजना की घोषणा की गई. इस योजना के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर 24 ए में 451 आवासीय प्लॉट की योजना लॉन्च की है. यह फिल्म सिटी के नजदीक है. ये योजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के करीब होने की वजह से निवेश की दृष्टि से भी आकर्षक मानी जा रही है. यमुना विकास प्राधिकरण को यह उम्मीद है कि इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा लेंगे.जानें योजना और लाभयमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने लोकल 18 को बताया कि इस दीपावली विशेष योजना में विभिन्न आकार के प्लॉट शामिल किए गए हैं. इनमें से 120 वर्ग मीटर के 1,000 प्लॉट हैं. 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट हैं. 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट हैं. 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट हैं और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट शामिल किए गए हैं. किसानों के लिए 79 प्लॉट आरक्षित कर दिए गए हैं.क्या है इस योजना में खासमुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगे बताया कि इस योजना की एक विशेष बात है. वह यह है कि इसमें केवल एक मुश्त भुगतान का विकल्प उपलब्ध किया गया है. प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों कि मानें तो पिछली योजनाओं में 99% अवंतियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना था. इसे देखते हुए इस बार यह फैसला लिया गया है और इस बार किस्तों का विकल्प नहीं दिया गया है.कैसे कर सकते हैं आवेदनयमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से लांच की गई इस योजना की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक है. यानी कि आवेदनकर्ता अपना आवेदन 30 नवंबर तक कर सकता है. इस योजना का ड्रॉ 27 दिसंबर को निकाला जाएगा. जो लोग इन प्लाटों को लेना चाहते हैं वह यमुना विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर ₹600 का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्राधिकरण ने चार बैंकों के साथ समझौता किया है. ये बैंक प्लॉट के लिए लोन की सुविधा देंगे और रजिस्ट्रेशन मनी के लिए भी लोन उपलब्ध कराएंगे.FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 21:53 IST