झांसी : भारत में पुलिस की इमेज ऐसी बन गई है कि पुलिस को देखकर आम लोग घबरा जाते हैं. पुलिस और थानों का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लोगों को लगता है कि थानों में इनका स्वागत एक अपराधी की तरह होगा. हालांकि ऐसी इमेज फिल्मों की देन भी हैं और थोड़ी बहुत गलती पुलिसवालों की भी है. लेकिन झांसी के एक थाने में ऐसी थानेदार तैनात है, जिसे देखकर लोग घबराते नहीं बल्कि प्यार करते हैं. यह थानेदार इतनी क्यूट है कि जो भी इसे देखता है, इसे बात किए बिना नहीं रह पाता है. झांसी के पूंछ थाने में तैनात इस नन्हीं थानेदार की उम्र सिर्फ 3.5 वर्ष है. यह नन्हीं थानेदार लोगों की शिकायत भी सुनती है और उनकी मदद करने का आश्वासन भी देती है.इस नन्हीं थानेदार का नाम कृषिका है. कृषिका की मां समता सिंह पूंछ थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं. उसके पिता कुलदीप सेना में जवान हैं और बॉर्डर पर तैनात हैं. कृषिका हर रोज 5 घंटे थाने में रहती हैं. यह काम वह अपनी मर्जी से करती हैं. वह रोज वर्दी पहनकर यह ड्यूटी करती हैं. कृषिका से मिलने के लिए कई लोग रोज थाने पर आते हैं.बनना चाहती हैं वर्दीधारीकृषिका पूरी मासूमियत से बताती हैं कि वह अपने पापा-मम्मी की तरह वर्दी पहन कर देश की सेवा करना चाहती हैं. वह रोज स्कूल के बाद ड्यूटी करने आती हैं. वह कहती हैं कि थाने में पहरेदारी करने का काम वह करती हैं. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए पूरा मन लगाकर पढ़ाई करेंगी.FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:41 IST