Tomato Farming: सुल्तानपुर के रहने वाले किसान दलजीत वर्मा ने समय रहते टमाटर के पौधों को लगा दिया है और वो हर साल वैज्ञानिक विधि से टमाटर की खेती करते हैं. उन्होंने 1 बीघे में लगभग 1000 से अधिक टमाटर के पौधे लगाए हैं, जिससे उन्हें हर साल अच्छा मुनाफा होता है. हालांकि, दलजीत वर्मा ने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है, लेकिन वो वैज्ञानिकों की सलाह से टमाटर की खेती को आधुनिक तकनीकों के साथ करते हैं.
पारंपरिक और आधुनिक विधि के कर रहे खेती दलजीत वर्मा टमाटर की खेती के दौरान पारंपरिक और आधुनिक कृषि विधियों का पालन करते हैं. वे वैज्ञानिकों द्वारा संशोधित पौधे लगाते हैं और खेती में मल्चिंग पेपर और येलो स्ट्रिक्ट ट्रैप का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी खेती पूरी तरह वैज्ञानिक विधियों पर आधारित होती है. वहीं, पारंपरिक विधियों के अंतर्गत खेतों की गुड़ाई और निराई का काम वे व्यक्तिगत रूप से खुरपी से करते हैं.
जानें लागत और मुनाफाहरिपुर बनवा के किसान दलजीत वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बटाई पर खेत लिया है, जिसमें एक बीघे में 1000 से अधिक टमाटर के पौधे लगाए हैं. इस टमाटर की खेती में वो लागत का 60% मुनाफा कमाते हैं. 1000 पौधों से लगभग 300 कैरेट टमाटर की पैदावार होती है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए होती है.
इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड
टमाटर के साथ अन्य फसलों की भी करते हैं खेती टमाटर की खेती के अलावा, दलजीत वर्मा गोभी, मिर्च, लौकी, नेनुआ आदि की भी खेती करते हैं. वो नर्सरी लगाकर सब्जी के पौधों को बाजार में सप्लाई भी करते हैं. खेती के मामले में दलजीत वर्मा पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों का बेहतर उपयोग करते हुए अपने खेतों से लगातार मुनाफा कमा रहे हैं.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 13:35 IST