India vs New Zealand 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी धुआंधार बैटिंग से गर्दा उड़ाकर रख दिया. भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित कर दिया. ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने इस दौरान 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोक दिए.
LIVE मैच में ऋषभ पंत के साथ हो गई नाइंसाफी!
मैच के दौरान ऋषभ पंत के साथ मैदानी अंपायर माइकल गफ ने नाइंसाफी कर दी. भारत की पहली पारी के दौरान 38वें ओवर में न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी गेंदबाजी के लिए आए. ईश सोढ़ी के इस ओवर की तीसरी गेंद ऋषभ पंत के पैड से जाकर टकराई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने LBW की अपील की और मैदानी अंपायर माइकल गफ ने ऋषभ पंत को आउट दे दिया. ऋषभ पंत ने इसके बाद DRS का सहारा लिया. बॉल-ट्रैकिंग के मुताबिक गेंद लेग स्टंप को छूती हुई जा रही थी. मैदानी अंपायर माइकल गफ के फैसले को बरकरार रखा गया. ऋषभ पंत को इसके बाद पवेलियन लौटना पड़ा.
(@DeepakDSuRyA3) November 2, 2024
(@cricket_899) November 2, 2024
(@cricwithme_PR) November 2, 2024
करोड़ों भारतीय फैंस का टूट गया दिल
ऋषभ पंत के आउट होते ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया. ऋषभ पंत ने अहम मौके पर 60 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह पल बेहद खास है, क्योंकि उसने पहली पारी में 84 रन पर अपने शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की है. टीम इंडिया की इस वापसी का श्रेय ऋषभ पंत और शुभमन गिल को जाता है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 96 रन जोड़े और भारत को मुश्किल से निकाला. भारत की तरफ से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने मिलकर न्यूजीलैंड को करारा जवाब दिया है.
बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत
बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. ऋषभ पंत ने अपनी आखिरी 8 टेस्ट पारियों में 109, 9, 4*, 20, 99, 18, 0 और 60 रन के स्कोर बनाए हैं. ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक 38 टेस्ट मैचों में 43.82 की बेहतरीन औसत से 2629 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 6 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है.