UP News: खेलों के शौकीन हैं तो यहां होने जा रही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जरूर लें हिस्सा, 6 नवंबर से होगी शुरुआत

admin

UP News: खेलों के शौकीन हैं तो यहां होने जा रही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जरूर लें हिस्सा, 6 नवंबर से होगी शुरुआत

अमेठी: खेल हमारे स्वस्थ शरीर और जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं. इसी क्रम में, “खेलो इंडिया” के तहत अमेठी में एक बार फिर प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अगर आप खिलाड़ी हैं या खेल में रुचि रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. अमेठी में हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. आप भी इसमें भाग लेकर स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक खेल सकते हैं.अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में होगी प्रतियोगिताअमेठी के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में इस प्रदेश स्तरीय समन्वय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. एज लिमिट की बात करें तो 18 से 35 साल तक के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता की शुरुआत 6 नवंबर से की जाएगी और ये लंबे समय तक चलेगी. प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है इसके साथ ही अमेठी जिले के भी खिलाड़ी की प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य बनाने में मिलेगी मददजिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में यहां से जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर जाने का मौका दिया जाएगा. जिला खेल कार्यालय के उप क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ़ खान ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में बड़े स्तर पर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. खिलाड़ी अपनी रुचि के आधार पर यहां से अपना भविष्य की तैयारी कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने में मदद की जाती है. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन देती हैं, जिससे वे आगे बढ़कर अपने भविष्य को खेल के क्षेत्र में बेहतर बना सकते हैं और जिले का मान बढ़ा सकते हैं. इससे उन्हें अपने भविष्य को संवारने में भी सहायता मिलेगी.FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 08:33 IST

Source link