भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. मुंबई टेस्ट के पहले दिन एक वाकये ने हर किसी का ध्यान खींचने का काम किया है. भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान को मुंबई टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान अंपायर ने चेतावनी दी. बता दें कि बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में जीत के साथ कीवी टीम वानखेड़े में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में है. वहीं, दूसरी ओर भारत हर हाल में इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहता है. इसलिए टीम इंडिया मैदान पर काफी आक्रामक नजर आ रही है.
मुंबई टेस्ट में बड़ा बवाल
मुंबई टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि अंपायरों को उनसे बात करनी पड़ी. सरफराज खान को चेतावनी तक दी गई और यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा से भी उनकी शिकायत की गई. अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने सरफराज और रोहित को बुलाया और पारी के 32वें ओवर से पहले तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई. अंपायर जाहिर तौर पर नाखुश थे, क्योंकि बल्लेबाज के करीब फील्डिंग कर रहे सरफराज बार-बार बल्लेबाजों को कुछ कह रहे थे.
(@45kennyat7PM) November 1, 2024
(@ameye_17) November 1, 2024
सरफराज खान को अंपायर ने दी वॉर्निंग
सरफराज खान इतना ज्यादा बोल रहे थे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का ध्यान भंग होने लगा. इसके बाद डैरेल मिचेल ने उनकी शिकायत कर दी. रोहित शर्मा ने सरफराज का बचाव किया और इस बीच विराट कोहली भी इस चर्चा में शामिल हुए. भारतीय खिलाड़ी को बातचीत कम करने को कहा गया, विशेषकर तब जब गेंद सक्रिय हो. रोहित शर्मा ने बात को खत्म करते हुए अंपायर को आश्वस्त किया. चर्चा समाप्त होने के बाद उन्होंने और मिचेल ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया.
रोहित ने किया बीच-बचाव
बता दें कि भारत ने रवींद्र जडेजा (5 विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (4 विकेट) की बदौलत शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 20 मिनट में ही लय गंवा दी जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 86 रन हो गया. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 65 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट चटकाए, लेकिन भारत की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी बनी रही और टीम ने आठ गेंद के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसकी शुरुआत यशस्वी जायसवाल (30) के अजीबोगरीब रिवर्स स्लॉग स्वीप शॉट से हुई.