मुरादाबादः उत्तर प्रदेश में चुनावी फिजा है और बयाबनाबाजी अपने चरम पर है. नेता अपने समर्थकों को खुश करने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को उतारा है. रामवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते-भरते अजीबोगरीब बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अगर वो उपचुनाव जीत गए तो गाड़ी चलाने के दौरान शहर में ना डीएल लगेगा, ना आरसी और ना बीमा. बस बीजेपी की डायरी दिखा देना. मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठे हुए थे.रामवीर सिंह मंच से अपने हाथ में एक डायरी को दिखाते हुए कहा, ‘जब आप लोग कुंदरकी उपचुनाव जीत जाओगे और तुम लोग जब मोटरसाइकिल से जा रहे होगे, अगर कोई सिपाही पकड़ लेगा तो यह डायरी दिखा देना. ना आरसी, ना ड्राइविंग लाइसेंस, ना ही किसी बीमे का कागज की जरूरत पड़ेगी. यही डायरी सबकी लाइसेंस होगी तो मुरादाबाद के किसी सिपाही में इतना साहस नहीं होगा कि वो तुम्हारी मोटरसाइकिल को रोक ले.’
बता दें कि कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पहुंचे हुए थे. बता दें कि 13 नवंबर को कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी जनप्रचार में जुटे हुए हैं. नसीम सोलंकी ने मंदिर में पूजा की है. इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया है, दीपक भी जलाया है और जलाभिषेक के बाद शिवलिंग छूकर आशीर्वाद लिया है.FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 18:45 IST