anish sarkar only 3 years old becomes youngest fide rated chess player in history| महज 3 साल की उम्र में शतरंज की दुनिया में गूंजा ‘अनीश’ का नाम, FIDE रेटिंग हासिल कर रचा इतिहास

admin

anish sarkar only 3 years old becomes youngest fide rated chess player in history| महज 3 साल की उम्र में शतरंज की दुनिया में गूंजा 'अनीश' का नाम, FIDE रेटिंग हासिल कर रचा इतिहास



Anish Sarkar: जहां तीन साल की उम्र के अधिकतर बच्चे पेप्पा पिग या छोटा भीम जैसे कार्टूनों देखते हैं या केवल खिलौनों के साथ खेलने में लीन रहते हैं. वहीं, अनीश सरकार शतरंज की बिसात पर अपना दिमाग दौड़ाते हैं, जिससे उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. उत्तरी कोलकाता के अनीश सरकार सिर्फ तीन साल, आठ महीने और 19 दिन की उम्र में इतिहास के सबसे कम उम्र के रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं.
FIDE रेटिंग हासिल कर रचा इतिहास
अनीश का जन्म 26 जनवरी 2021 को हुआ था. उन्होंने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 ओपन प्रतियोगिता से कॉम्पिटिटिव शतरंज में डेब्यू किया. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए संभावित आठ में से 5.5 अंक हासिल किए. इस बीच उन्होंने दो रेटेड खिलाड़ियों – अरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराया. वह कुल मिलाकर 24 वें स्थान पर रहे.
भारत के नंबर-1 खिलाड़ी से हुआ सामना
इस बीच उन्हें भारत के नंबर एक खिलाड़ी और वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला. अनीश को इसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने पांच रेटेड खिलाड़ियों का सामना किया. इस तरह से उन्हें फिडे रेटिंग में 1555 की शुरुआती रेटिंग मिली. 
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 24, 2024
तोड़ा तेजस तिवारी का रिकॉर्ड
अनीश इस तरह भारत के ही तेजस तिवारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने पांच साल से कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. अनीश भारत के दूसरे ग्रैंड मास्टर दिब्येंदु बरुआ की अकादमी में शतरंज के गुर सीखते हैं. बरुआ भी उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं. धानुका धुनसेरी दिब्येंदु बरुआ शतरंज अकेडमी के डायरेक्टर बरुआ ने पीटीआई से कहा, ‘वह मुझे मित्रभा गुहा (जो 20 साल की उम्र में ग्रैंड मास्टर बने) की याद दिलाते हैं. अनीश में निश्चित रूप से क्षमता है, लेकिन उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है.’ 
ट्रेनिंग लेते हैं अनीश
बरुआ ने कहा, ‘हमने उसे एक विशेष समूह में रखा है, जहां वह सात से आठ घंटे तक ट्रेनिंग लेता है. कभी-कभी वह खेलने के लिए मेरे घर भी आता है और एक बार जब वह बोर्ड पर बैठ जाता है, तो उठता ही नहीं है.’ अनीश का जन्म निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है तथा उनके माता-पिता का शतरंज से कोई लेना देना नहीं है. 
एक साल पहले ही खेलना शुरू किया
उन्होंने एक साल पहले ही यह खेल खेलना शुरू किया. शतरंज में उनकी दिलचस्पी को देखते हुए उनके माता-पिता उन्हें अकेडमी में ले गए. नॉर्वे के वर्ल्ड में नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन अनीश के आदर्श खिलाड़ी हैं. बरुआ उन्हें आगामी टाटा स्टील कोलकाता शतरंज प्रतियोगिता में उतारना चाहते हैं. कार्लसन ने भी इस प्रतियोगिता में खेलने की पुष्टि कर दी है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link