shashank singh gratitude to punjab kings after retained by franchise says i will prove right | IPL 2025: ‘फ्रेंचाइजी को सही साबित करूंगा’, रिटेन हुए प्लेयर ने टीम को यूं कहा थैंक्यू

admin

shashank singh gratitude to punjab kings after retained by franchise says i will prove right | IPL 2025: 'फ्रेंचाइजी को सही साबित करूंगा', रिटेन हुए प्लेयर ने टीम को यूं कहा थैंक्यू



Shashank Singh, Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने अगले आईपीएल सीजन के लिए दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें से एक शशांक सिंह हैं. इस अनकैप्ड प्लेयर ने रिटेन होने के बाद कहा कि वह 2025 में शानदार खेल दिखाकर टीम के मालिकों को साबित कर देंगे कि उनका फैसला सही था. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने एक बेहतरीन ‘फिनिशर’ के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाये और टीम के टॉप रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे. 
यूं कहा थैंक्यू
शशांक ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी हैं यानी भारत के लिये अभी तक उन्होंने नहीं खेला है. पंजाब किंग्स टीम में खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा के बाद शशांक ने कहा, ‘मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है. उन्होंने मुझे जो मौका दिया है. उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा. अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं.’ 
पिछले सीजन हो गया था बड़ा कन्फ्यूजन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ‘अनकैप्ड’ (जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो) शशांक को उनके 20 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ में खरीदा था. लेकिन फिर दावा किया कि यह एक गलती थी. बाद में टीम ने स्पष्ट किया कि भ्रम की स्थिति इसलिए पैदा हुई, क्योंकि ऑक्शन लिस्ट में इसी नाम का एक और खिलाड़ी था. 
खेली थी विस्फोटक पारी
छत्तीसगढ़ के इस क्रिकेटर ने फिर गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया. उन्होंने कहा, ‘बतौर प्रोफेशनल आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में हो. पंजाब किंग्स और फैंस ने जिस तरह मुझ पर भरोसा दिखाया है तो अपने प्रदर्शन को दोगुना अच्छा करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि हम चैम्पियनशिप खिताब के लिए दौड़ में पहुंच सकें.’



Source link