virat kohli done hook step of my name is lakhan song in mumbai test watch video here| IND vs NZ: बीच मैच में ‘My Name is Lakhan’ का हुक स्टेप करते दिखे विराट, खुशी से झूमे फैंस

admin

virat kohli done hook step of my name is lakhan song in mumbai test watch video here| IND vs NZ: बीच मैच में 'My Name is Lakhan' का हुक स्टेप करते दिखे विराट, खुशी से झूमे फैंस



Virat Kohli Dance Video: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘माई नेम इज लखन’ पर डांस करते नजर आए. इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी चुनी. विराट कोहली फील्डिंग के दौरान ‘माई नेम इज लखन’ का हुक स्टेप करते नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैंस भी झूमे
फैंस भी स्टैंड में खूब मस्ती कर रहे थे और गाना गाते हुए नाच रहे थे. ऐसा ही एक वायरल  वीडियो में देखा जा सकता है. इसमें कुछ फैंस अनिल कपूर के साथ मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग ‘माई नेम इज लखन’ गा रहे हैं. वीडियो में दो फैंस मैच देखते हुए बॉलीवुड सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में आगे वे कैमरे को पिच की ओर घुमाते हैं, जहां कोहली गाने का हुक स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे देख फैंस भी खुशी से झूम उठते हैं.
— Shrutika Gaekwad (@Shrustappen33) November 1, 2024
ऐसा रहा दिन का खेल
अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना 14वां पांच विकेट लिया और वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए, जिससे भारत ने वानखेड़े टेस्ट के पहल दिन न्यूजीलैंड को 235 रनों पर समेट दिया. इसके जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपने चार विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. वह पहली पारी में 149 रन से पीछे है. 
लड़खड़ाई भारत की पारी
भारत दिन की समाप्ति से कुछ पहले 1 विकेट पर 78 रन बनाकर सुखद स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन फिर भारत ने 8 गेंदों में अंतराल में मात्र 6 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए. स्टंप्स के समय शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर थे. रोहित शर्मा18 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल (30) को एजाज पटेल ने बोल्ड कर दिया. मोहम्मद सिराज (0) नाइट वाचमैन के रूप में क्रीज पर उतरे. लेकिन पहली ही गेंद पर LBW हो गए. सिराज के आउट होने के बाद विराट कोहली को मैदान पर उतरना पड़ा. विराट ने आने के साथ ही चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर एक रिस्की सिंगल लेने के चक्कर में आउट हो गए.



Source link