ravindra jadeja equals pakistani abdul qadir big record in mumbai test match ind vs nz | मुंबई टेस्ट: ‘फाइफर’ के साथ जडेजा ने कर ली अब्दुल कादिर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, कपिल देव को पछाड़ा

admin

ravindra jadeja equals pakistani abdul qadir big record in mumbai test match ind vs nz | मुंबई टेस्ट: 'फाइफर' के साथ जडेजा ने कर ली अब्दुल कादिर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, कपिल देव को पछाड़ा



Ravindra Jadeja Fifer Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पंजा खोला और कई रिकॉर्ड भी तोड़े. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ईशांत शर्मा और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा. जडेजा अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.
अब्दुल कादिर के रिकॉर्ड की बराबरी
जडेजा ने 5 विकेट हॉल के साथ ही घरेलू टेस्ट में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर की बराबरी भी की. दोनों गेंदबाजों के नाम अब घरेलू मैदान पर 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. यह एक कारनामा है, जिसने उन्हें टेस्ट स्पिनरों की सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है. वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 73 घरेलू टेस्ट मैचों में 45 बार ‘पांच’ विकेट लिए हैं.
कपिल देव, वकार यूनुस को पछाड़ा
घरेलू मैदान पर पांच विकेट (जो उनका 12वां फाइफर था) ने उन्हें कपिल देव, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार यूनुस जैसे कुछ अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. सभी स्पिनरों में से सिर्फ 7 खिलाड़ी ही उनसे आगे हैं. एक्टिव क्रिकेटरों में सिर्फ आर अश्विन (29) और शाकिब अल हसन (14) ही घरेलू मैदान पर ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड रखते हैं.
वानखेड़े में फाइफर लेने वाले क्लब में शामिल 
जडेजा वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले 10वें बाएं हाथ के स्पिनर बन गए. इसी मैदान पर टेस्ट खेल रहे एजाज पटेल ने भी 2021 में भारत के खिलाफ पारी में सभी दस विकेट लिए थे. जडेजा की शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 65.4 ओवर में 235 रन पर ढेर हो गई. हालांकि, भारत की बल्लेबाज लड़खड़ा गई है. स्टंप्स तक उसका स्कोर 86/4 है. टीम अभी 149 रन से पीछे है. 



Source link