rishabh pant will join csk very soon says former csk batter suresh raina earlier pant met with dhoni ipl 2025| IPL 2025: ‘जल्द ही पीली जर्सी…’, CSK में ऋषभ पंत की एंट्री पक्की! धोनी के जिगरी ने खोला बड़ा राज

admin

rishabh pant will join csk very soon says former csk batter suresh raina earlier pant met with dhoni ipl 2025| IPL 2025: 'जल्द ही पीली जर्सी...', CSK में ऋषभ पंत की एंट्री पक्की! धोनी के जिगरी ने खोला बड़ा राज



Rishabh Pant: आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. के लिए 31 अक्टूबर, 2024 को इसकी आखिरी डेट थी. दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला लिया. अब पंत पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी, क्योंकि वह ऑक्शन में उतरने वाले हैं. इस बीच भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज और धोनी के जिगरी सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के सीएसके में शामिल होने को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
रैना का बड़ा खुलासा
पंत के CSK में शामिल होने की खबरों पर रैना ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में अपने पूर्व CSK और भारत के कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की थी, जहां पंत भी मौजूद थे. इस पूर्व क्रिकेटर ने पंत के CSK में शामिल होने की संभावना पर इशारा करते हुए कहा कि जल्द ही कोई पीले रंग के कपड़ों में नजर आने वाला है. रैना ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘मैंने दिल्ली में एमएस धोनी से मुलाकात की, पंत भी वहां थे. मुझे लगता है कि कुछ बड़ा होने वाला है. जल्द ही कोई पीली जर्सी पहनेगा.’ आगे जो भी होगा देखना दिलचस्प होगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज
पहले ही सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऋषभ पंत ने आगामी ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए 111 मैच खेले और 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.
दिल्ली ने इन्हें किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2025 के लिए चार रिटेंशन खिलाड़ियों की घोषणा की है, जिनके नाम हैं अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और कुलदीप यादव (13.5 करोड़ रुपये). अब उनके पर्स में 73 करोड़ रुपये बचे हैं.
CSK की रिटेंशन लिस्ट
दूसरी ओर CSK ने IPL 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनके नाम हैं ऋतुराज गायकवाड़ (INR 18 करोड़), एमएस धोनी (INR 4 करोड़), रवींद्र जडेजा (INR 18 करोड़), शिवम दुबे (INR 12 करोड़), मथीशा पथिराना (INR 13 करोड़). उनके रिटेंशन के बाद अब उनके पर्स में 55 करोड़ रुपये हैं.



Source link