अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. कार में एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों में 2 महिला और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं. हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों ने इस हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वही दो लोगों को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है.
आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव केवल गढ़ी के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे के वक्त कार में सवार 8 लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. हादसे को देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को कार से निकाला गया.
आगरा शहर स्थित कमला नगर के रहने वाले कारोबारी अनुज अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल अपने परिवार के साथ बुलंदशहर के बेलोन में माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी हाथरस में आगरा अलीगढ़ हाइवे पर केवल गढ़ी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई और पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में मरने वालो के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया.
हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के आठ सदस्य सवार थे. इस भीषण हादसे में मरने वालों में निताई पुत्र अनुज अग्रवाल उम्र 7 वर्ष, चैतन्य पुत्र सौरभ अग्रवाल उम्र 5 वर्ष, रूबी पत्नी सौरभ अग्रवाल उम्र 38 वर्ष, सोनम पत्नी अनुज अग्रवाल उम्र 40 वर्ष शामिल है. वहीं जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में दो लोगों को रेफर किया गया, जिनमें गौरांग पुत्र सौरभ अग्रवाल उम्र 9 वर्ष, सौरभ अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल उम्र 38 वर्ष शामिल है. बाकि दो घायल धनवी पुत्री अनुज अग्रवाल उम्र 12 वर्ष और अनुज पुत्र अनिल अग्रवाल उम्र 41 वर्ष का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित सादाबाद सीओ हिमांशु माथुर भी मौके पर पहुंच गए. वहीं इस हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चंदपा क्षेत्र में एक हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई है. हादसे में घायल 2 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 2 का उपचार यहां जारी है वो ठीक है.
Tags: Hathras newsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 20:01 IST