ind vs nz rohit-gambhir single decision costs india on wankhede test match day 1 lost 3 wickets in 15 minutes | 9 गेंद.. 6 रन.. 3 विकेट, रोहित-गंभीर का एक फैसला टीम पर पड़ा भारी, कहीं फिसल न जाए मैच

admin

ind vs nz rohit-gambhir single decision costs india on wankhede test match day 1 lost 3 wickets in 15 minutes | 9 गेंद.. 6 रन.. 3 विकेट, रोहित-गंभीर का एक फैसला टीम पर पड़ा भारी, कहीं फिसल न जाए मैच



IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में जारी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के आखिरी 15 मिनट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने भारतीय फैंस को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. स्टंप्स से कुछ मिनट पहले तक मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय टीम ने 9 गेंदों के अंदर 3 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 6 रन ही बने. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने एक फैसले ने भारतीय टीम को और मुश्किल में डाल दिया. यह सब दिन के खेल के आखिरी 15 मिनट में हुआ, जब सबको उम्मीद थी कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी नाबाद लौटने वाली है.
आखिरी 15 मिनट में क्या हुआ?
दिन का खेल खत्म होने में चंद मिनट बाकी रह गए थे. भारतीय टीम 78/1 के स्कोर पर थी, तभी गेंदबाजी करने आए एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल को चलता किया. उनके आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए. पहली ही गेंद पर उन्हें भी एजाज पटेल ने LBW कर दिया. अब आए विराट कोहली, जो सिर्फ 4 रन जोड़कर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 86/4 हो गया. यह सब आखिरी 15 मिनट के अंतराल में हुआ.
रोहित-गंभीर ने लिया ये बड़ा फैसला
दरअसल, यशस्वी जायसवाल जब आउट हुए तो रोहित-गंभीर ने बल्लेबाजी करने मोहम्मद सिराज को भेजा. सिराज नाइटवॉचमैन के रूप में क्रीज पर आए. बचे चंद मिनटों में खेल में विराट कोहली का बड़ा विकेट बचाने के लिए रोहित-गंभीर ने सिराज को भेजा. हालांकि, उनका यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया, जब सिराज पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाकर चलते बने. सिराज के आउट होने पर विराट को बल्लेबाजी के लिए आना ही पड़ा, लेकिन वह रनआउट हो गए. जैसे ही विराट का विकेट गिरा स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.
अब मुश्किल में भारत
अब भारतीय टीम मुश्किल में है, क्योंकि उसके 86 रन पर 4 विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया अभी भी 149 रन पीछे है. दूसरे दिन की शुरुआत शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के साथ होगी, जो क्रमशः 31 और 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को इस पारी में बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना है तो इन दोनों के अलावा आने वाले बल्लेबाजों को भी बड़ी पारियां खेलनी होंगी, नहीं तो भारतीय टीम को यहां भी हार का मुंह देखना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटा
रवींद्र जडेजा (5 विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (4 विकेट) की लाजवाब बॉलिंग से भारत ने न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित किया और मेहमान टीम को 235 रन पर समेट दिया. विल यंग ने 71 और डेरिल मिचली ने 82 रन बनाए. न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.



Source link