बरेली: नाथ नगरी बरेली में रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” का शुभारंभ किया है. इस योजना के अंतर्गत अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसमें बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, पीलीभीत, बदायूं, उझानी आदि स्टेशन शामिल हैं.
यात्रियों को मिलेंगी कई नई सुविधाएंइन स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, लिफ्ट और एस्केलेटर, मुफ्त वाई-फाई और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा, “एक स्टेशन, एक उत्पाद” योजना के तहत कियोस्क भी स्थापित किए जाएंगे ताकि स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों को बढ़ावा मिल सके.
पुनर्विकास के लिए आवंटित धनराशिपूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत बरेली सिटी स्टेशन को 10.97 करोड़ रुपये, पीलीभीत को 16.74 करोड़, बदायूं को 5.43 करोड़, इज्जतनगर को 8.35 करोड़, बहेड़ी को 5.52 करोड़, किच्छा को 6.55 करोड़, और उझानी स्टेशन को 3.64 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है.
लालकुआं जंक्शन इज्जतनगर मंडल का लालकुआं जंक्शन भी इस योजना का हिस्सा है, जहां 29.78 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से आधुनिक सुविधाओं का विकास और उन्नयन कार्य किया जा रहा है.
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावाइस योजना के तहत स्टेशनों पर कियोस्क खोले जाएंगे ताकि यात्रियों को स्थानीय उत्पादों का स्वाद और अनुभव मिल सके, साथ ही स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को भी लाभ पहुंचे. इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बरेली के 17 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि स्थानीय उद्योग और व्यापार को भी मजबूती देगा.
Tags: Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 15:01 IST