IPL 2025 Retention Purse: आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. 10 टीमों ने मिलाकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. उसने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रीलीज नहीं किया. दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. ऐसे में पंजाब के पास इस महीने के अंत में होने वाले ऑक्शन में सबसे ज्यादा 11.5 करोड़ रुपये होंगे. टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा भारी पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर नजर आएंगी.
3 खिलाड़ियों को मिले 20 करोड़ रुपये से ज्यादा
राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें से पांच कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. उसके पास ऑक्शन के लिए केवल 41 करोड़ रुपये का बजट बचा है. विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रैविस हेड और सुनील नरेन जैसे कई खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. हालांकि, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ बड़े नामों को रिलीज कर दिया गया है. तीन खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में रिटेन किया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. आरसीबी ने कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने निकोलस पूरन को 21-21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
ये भी पढ़ें: IPL KKR Retention: 55 लाख से डायरेक्ट 13 करोड़…मालमाल हुआ यह स्टार, शाहरुख खान ने खोल दी तिजोरी
टीमों के पास बचा हुआ पर्स:
पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 83 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपयेगुजरात टाइटंस – 69 करोड़ रुपयेलखनऊ सुपर जायंट्स – 69 करोड़ रुपयेचेन्नई सुपर किंग्स – 55 करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपयेकोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपयेसनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपयेराजस्थान रॉयल्स – 41 करोड़ रुपये
टीमों के पास RTM (राइट टू मैच) विकल्प:चेन्नई सुपर किंग्स – एक (कैप्ड/अनकैप्ड)मुंबई इंडियंस – एक (अनकैप्ड)कोलकाता नाइट राइडर्स – शून्यराजस्थान रॉयल्स – शून्यसनराइजर्स हैदराबाद – एक (अनकैप्ड)गुजरात टाइटंस – एक (कैप्ड)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)दिल्ली कैपिटल्स – दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)पंजाब किंग्स – चार (कैप्ड)लखनऊ सुपर जायंट्स – एक (कैप्ड)
ये भी पढ़ें: IPL Retention: कोहली से भी ज्यादा पैसे ले गया ये खिलाड़ी, राहुल-अय्यर-पंत OUT, देखें रिटेन हुए प्लेयर्स की फुल लिस्ट
43 साल के धोनी फिर दिखेंगे
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में धमाका करने के लिए तैयार हैं. 43 साल के इस दिग्गज को चेन्नई ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. धोनी अनकैप्ड प्लेयर कोटे में रिटेन हुए हैं. आईपीएल ने इस साल अपने पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया था, जिसमें यह लिखा था कि जो भारतीय खिलाड़ी 5 साल से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है वह अनकैप्ड प्लेयर की कैटेगरी में आएगा. धोनी ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. चेन्नई ने उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है.