इटावा नगर पालिका 30 पार्कों में खोलेगी ओपन जिम, बच्चों के लिए लगाएगी झूले, शुरू हुआ काम

admin

इटावा नगर पालिका 30 पार्कों में खोलेगी ओपन जिम, बच्चों के लिए लगाएगी झूले, शुरू हुआ काम

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा की नगर पालिका साफ-सफाई के साथ इंसानी सेहत को भी सुधारने का काम करेगी. इसके लिए नगर पालिका अपने करीब 30 पार्कों में ओपन जिम के साथ साथ बच्चों के लिए झूले आदि भी लगायेगी. इस प्रक्रिया को करने के पीछे नगर पालिका परिषद अपने पार्कों की दशा सुधारना चाहती है. इसीलिए नगर पालिका परिषद ने बोर्ड बैठक में यह तय किया है कि इटावा में जितने भी पार्क हैं उन सभी में ओपन जिम खोले जाएंगे. इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क झूले आदि भी लगाए जाएंगे.

इटावा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने सभी सभासदों की रजामंदी के बाद यह कदम उठाया है. नगर पालिका परिषद की ओर से यह तय किया गया है कि जितने भी पार्क हैं उन सभी में ओपन जिम तो खोल ही जाए इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि भी लगाए जाएं.

ऐसा कहा जा रहा है कि एक लंबे अरसे से इटावा नगर पालिका पर क्षेत्र में आने वाले करीब 30 पार्क बदहाली के शिकार बने हुए हैं जिनको दुरुस्त करने के लिए शासन स्तर पर धन की मांग की गई थी. करीब 30 लाख रुपए स्वीकृत होकर के आ गए हैं. अब इनके जरिए प्रारंभिक तौर पर इटावा के चार पार्कों में ओपन जिम के साथ-साथ झूले आदि भी लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

इटावा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने लोकल 18 संवाददाता रजत कुमार को बताया कि इटावा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र में आने वाले 30 पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.

शासन को प्रस्ताव बना कर भेजा गया था जिस पर करीब 30 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं. इन 30 लाख रुपए के जरिए इटावा के चार पार्कों का चयन भी कर लिया गया है. इन चार पार्कों में ओपन जिम के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक तौर पर चार पार्कों के चयन के अलावा अन्य पार्कों के लिए शासन को प्रस्ताव बना करके भेजा जा रहा है. जैसे-जैसे धन स्वीकृत होकर के आ जाएगा उससे अन्य पार्कों की सूरत और सीरत बदल दी जाएगी.

अधिकारी विनय ने बताया कि नगर पालिका परिषद अपने सभी पार्कों में एक-एक केयरटेकर भी नियुक्त करेगी ताकि पार्क को कोई भी व्यक्ति नुकसान पहुंचाने की हिम्मत और हिमाकत ना कर सके.
Tags: Etawah news, Etawah news today, Local18FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 23:05 IST

Source link