gautam gambhir statement on team india flop batting also hints playing 11 for mumbai test match| IND vs NZ: ‘सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं हार के दोषी’, तीसरे टेस्ट से पहले बोले गंभीर, प्लेइंग-11 पर बड़ा हिंट

admin

gautam gambhir statement on team india flop batting also hints playing 11 for mumbai test match| IND vs NZ: 'सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं हार के दोषी', तीसरे टेस्ट से पहले बोले गंभीर, प्लेइंग-11 पर बड़ा हिंट



Gautam Gambhir statement: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के लिए केवल बल्लेबाजों को ही दोष नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टीम के प्रति प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है. भारत को पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैच में उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्हें स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को खेलने में परेशानी हुई. तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार (1 नवंबर) से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 
‘हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी’
गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी बनती है. मैं यह नहीं कह सकता कि केवल बल्लेबाजों ने ही हमें निराश किया.’ उन्होंने इसके साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में किसी नए खिलाड़ी को उतारने की संभावना भी खारिज कर दी. कयास लगाए जा रहे थे कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच में मौका मिल सकता है, जिसे गंभीर ने सिरे से नकार दिया.
नए खिलाड़ी की होगी एंट्री?
गंभीर ने कहा, ‘हम किसी नए खिलाड़ी को मौका देने की स्थिति में नहीं हैं. हर्षित राणा टीम का हिस्सा नहीं है. वह आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के सिलसिले में यहां आए हुए हैं. अभिषेक नायर ने कल ही यह बात स्पष्ट कर दी थी. टीम में शामिल करते खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है. हम इस पर कल फैसला करेंगे.’ 
‘टेस्ट सीरीज ने आहत किया’
गंभीर ने स्वीकार किया कि टेस्ट सीरीज में हार से टीम आहत हुई है, लेकिन इससे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम आतुर होगी. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ हुआ वह आहत करने वाला है. हमें दर्द होना चाहिए और यही दर्द हमें बेहतर बनाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी.’ ‘परिस्थिति के अनुसार खेलना होगा’
गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना होगा और फिर उसी के अनुसार खेलना होगा. भारतीय कोच ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट की तरह खेला जाना चाहिए. अगर हमें एक दिन के खेल में 400 रन बनाने हैं तो हमें इसे हासिल करने में सक्षम होना चाहिए. मेरे लिए यह प्रत्येक सेशन में अच्छा प्रदर्शन करने से जुड़ा है. अगर हम चार या पांच सेशन खेलते हैं तो फिर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘एक संपूर्ण क्रिकेटर वह होता है जो परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठा सके. यह केवल बड़े शॉट खेलने से ही नहीं जुड़ा है, बल्कि स्ट्राइक रोटेट करने से भी जुड़ा है.’



Source link