Khela Hobe in IPL these players price crossed 20 crores MS Dhoni secret plan stunned everyone for Rishabh Pant | IPL में ‘खेला होबे’, 20 करोड़ के पार पहुंची इन प्लेयर्स की कीमत, धोनी के सीक्रेट प्लान ने उड़ाए होश

admin

Khela Hobe in IPL these players price crossed 20 crores MS Dhoni secret plan stunned everyone for Rishabh Pant | IPL में 'खेला होबे', 20 करोड़ के पार पहुंची इन प्लेयर्स की कीमत, धोनी के सीक्रेट प्लान ने उड़ाए होश



IPL Retention 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेंशन की घोषणा आज हो जाएगी. शाम 5 बजे बीसीसीआई अपने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के जरिए नामों को सार्वजनिक करेगा. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए नामों को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई बड़े नामों के ऑक्शन में जाने की उम्मीद है, क्योंकि टीमें उन्हें रिटेन नहीं करने जा रही है. रिटेंशन लिस्ट जारी में अब कुछ घंटे का ही समय है, लेकिन ज्यादातर टीमों में खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची की जा रही है.
टीम से अलग हो सकते हैं स्टार प्लेयर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल से नाता तोड़ लिया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ने का मन बना लिया है. इसके अलावा उसने विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी रिटेन नहीं करने का फैसला किया. अभी तक आधिकारिक रूप से इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है. इससे फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं.
 
Fasten your seatbelts for the 2025 #IPLRetention! But first, here’s a rundown of the IPL rules and regulations! 
 Watch #IPLRetentionsOnStar, LIVE on THU, 31 OCT, at 4 PM! | #IPLOnStar pic.twitter.com/xIPhNfPraR
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2024
 
पंत पर सबकी नजर
डेडलाइन डे के दिन ऋषभ पंत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. उनके ऊपर सभी टीमों की नजर है. चेन्नई सुपरकिंग्स भी इससे अलग नहीं है. पंत एक कंप्लीट पैकेज हैं. वह विकेटकीपिंग, विस्फोटक बैटिंग और कप्तानी कर सकते हैं. इसके अलावा पंत ब्रांड को लुभाने में भी माहिर हैं. उन्हें फैंस भी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए बंपर पैकेज साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ben Stokes: पाकिस्तान में थे बेन स्टोक्स, घर पर हो गई बड़ी घटना, बेशकीमती सामान ले उड़े चोर
धोनी ने बनाया खास प्लान
पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की नजर भी पंत के ऊपर है. अगर वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम से रीलीज होते हैं तो सभी टीमें उनके लिए ऑक्शन में बड़ी बोलियां लगाएंगी. चेन्नई की टीम अगर ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करती है तो पर्स में काफी कम पैसे बचे रहेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी जडेजा को रीलीज कर सकती है. उन्हें ऑक्शन में आरटीएम के जरिए वापस लिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की मैनेजमेंट और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से इस बारे में बात की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि पंत के लिए टीम को पैसे बचाने चाहिए. चेन्नई टीम मैनेजमेंट भी चाहता है कि धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंत परफेक्ट होंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टार ऋषभ पंत CSK के लिए शीर्ष पसंद बनकर उभरे हैं. फ्रेंचाइजी पंत को ऑक्शन पूल में शामिल होने पर खरीदने के लिए उत्सुक है.
ये भी पढ़ें: On This Day: 15 चौके…10 छक्के, पिंक सिटी में धोनी ने की थी आतिशबाजी, फैंस को दिया था स्पेशल दिवाली गिफ्ट
इन प्लेयर्स को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने का प्लान बनाया है. इसी टीम को लेकर रिटेंशन को लेकर सबसे पहले खबरें आई थीं. सनराइजर्स ने क्लासेन को 23 करोड़, कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ औ नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन करने का प्लान बनाया है. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W, W…ऑस्ट्रेलिया के अनजान बॉलर ने भारत को दिया सदमा, दिवाली पर फुस्स पटाखा साबित हुए बल्लेबाज
राजस्थान ने इस प्लेयर पर लगाया दांव
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का प्लान बनाया है. उसने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और 31 वर्षीय संदीप शर्मा वे चार खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जा सकता है. इन रिटेंशन के कारण 2008 के चैंपियन के पास आगामी मेगा ऑक्शन में दो राइट टू मैच (RTM) कार्ड विकल्प होंगे.




Source link