मेरठ के दीपक भी सरयू तट को करेंगे रोशन, अयोध्या से मिला था 2 लाख दीयों का ऑर्डर

admin

मेरठ के दीपक भी सरयू तट को करेंगे रोशन, अयोध्या से मिला था 2 लाख दीयों का ऑर्डर

मेरठ: अयोध्या धाम के सरयू तट पर भव्य तरीके से दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से अलग-अलग खासियत वाले दीपक वहां पहुंचे हैं. कहीं के गोबर और पंचगव्य के बने दीए अयोध्या से ऑर्डर किए गए हैं तो कहीं से वहां की खास मिट्टी के बने दीए ऑर्डर किए गए हैं. इन लाखों दीयों से अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. इसमें क्रांतिधरा मेरठ का भी योगदान देखने को मिला. मेरठ में भी 2 लाख दिए का आर्डर अयोध्या की तरफ से आया था. मेरठ के प्रजापति समाज ने दिए के ऑर्डर को पूरा कर सारे दिए अयोध्या भेज दिए हैं.10 लाख से अधिक दीयों की मेरठ में हुई खरीदारीलोकल-18 से बातचीत करते हुए प्रजापति समाज से ताल्लुक रखने वाले दीपक प्रजापति ने इससे जुड़ी अधिक जानकारी दी. दीपक प्रजापति ने बताया कि अब तक 10 लाख से अधिक दीयों की बिक्री हो चुकी है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अब भी लगातार लोगों में दीए खरीदने के प्रति क्रेज देखने को‌ मिल‌ रहा है. ऐसे में संभावना ही जताई जा रही है कि पिछले कई सालों का रिकॉर्ड अबकी बार टूट जाएगा.उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा दिया है उससे प्रजापति समाज के जीवन में भी उजाला आया है. उन्होंने कहा कि पहले देखने को मिलता था कि लोग चाइनीज दीए को खरीदना पसंद करते थे लेकिन अब सभी मिट्टी के दीयों के साथ मिट्टी के बने अन्य सामान को भी पसंद कर रहे हैं.सीएम योगी ने मेरठ वासियों से की अपीलबताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ की क्रांतिधरा में ईएसआई अस्पताल के शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे. वहां उन्होंने सरयू तट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि भगवान श्री राम लाल के विरजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव होगा. ऐसे में मेरठवासी भी अपने घरों में दीये जलाते हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बनें.FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 20:03 IST

Source link