अयोध्या : अयोध्या में धूमधाम से मनाए जा रहे दीपोत्सव 2024 में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां राम नगरी से काशी-मथुरा की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर अब काशी मथुरा भी दिखनी चाहिए. यानि उनका साफ इशारा था कि जल्द ही काशी और मथुरा में भी इसी धूमधाम से जश्न मनाया जाएगा. सीएम योगी ने यह भी कहा कि बड़े-बड़े गुंडों पर पर जब बजरंग बली की गदा चलती है, तो वो तड़पते हैं.सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधन में कहा कि त्रेता युग में दीपावली की शुरुआत इसी अयोध्या से हुई थी. 22 जनवरी को रामलला के धाम की प्रसन्नता दुनिया में हो रही थी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उसका अप्रतिबिंब उदाहरण है. कुछ लोग राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. ये सवाल राम के अस्तित्व पर नहीं, सनातन और आपके पूर्वजों पर था. मोदी जी ने राम राज की तरह कार्य करना शुरू किया.उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा. आज भी बिना भेदभाव के सभी को फ्री में राशन मिल रहा है. सबका साथ-सबका विकास के भाव से सरकार काम कर रही है. आज एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना विरासत-विकास का अदभुत संगम है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि जब यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा. नैमिषारण्य को भी हम वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेंगे. व्यास बनाने वाले सुख तीर्थ के विकास का कार्य हो रहा है. दीपोत्सव के कार्यक्रम को कोरोना नहीं रोक पाया. डिप्टी CM केशव जी राम जी को रिसीव कर राम-निशादराज के मिलन स्थल श्रृंग्वेरपुर में दीपोत्सव मनाने गए हैं. भारत ने लोकतंत्र की ताकत का दुनिया को अहसास कराया.FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:00 IST