jasprit bumrah lost number 1 crown in icc test bowler rankings 29 year old bowler new topper | जसप्रीत बुमराह से छिन गया नंबर-1 का ताज, 29 साल के बॉलर ने ICC रैंकिंग में मारी बाजी

admin

jasprit bumrah lost number 1 crown in icc test bowler rankings 29 year old bowler new topper | जसप्रीत बुमराह से छिन गया नंबर-1 का ताज, 29 साल के बॉलर ने ICC रैंकिंग में मारी बाजी



ICC Rankings List: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अब ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 नहीं हैं. ICC की ताजा रैंकिंग में एक 29 साल के गेंदबाज ने बुमराह से पहला स्थान छीन लिया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरुष टेस्ट बॉलर रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर शीर्ष गेंदबाज बन गए. 860 रेटिंग अंक के साथ रबाडा ने नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने.
बुमराह से छिना ताज, रबाडा नए किंग
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान शानदार लय में चल रहे दायें हाथ के गेंदबाज रबाडा ने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट झटके थे. इसके साथ ही इस गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. दक्षिण अफ्रीका ने मीरपुर में खेले गए इस मैच को सात विकेट से जीता था.  दूसरी ओर बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए भारत के दूसरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट लेने नाकाम रहे थे. वह दो स्थान नीचे खिसककर अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं. 
अश्विन को भी हुआ नुकसान
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दो स्थान के नुकसान के साथ चौथी रैंकिंग पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. रावलपिंडी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली की टॉप-10 में एंट्री हो गई है. भारत पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के दौरान न्यूजीलैंड के नायक बन कर उभरे मिचेल सेंटनर ने अपनी रैंकिंग में 30 स्थान की सुधार की. पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने वाला यह वामहस्त स्पिनर रैकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गया है.



Source link