शिक्षा विभाग से ‘अनोखी ठगी’, कर्मचारियों को बैंक ले गई महिला, निकलवा लिए 80-80000 हजार…

admin

शिक्षा विभाग से 'अनोखी ठगी', कर्मचारियों को बैंक ले गई महिला, निकलवा लिए 80-80000 हजार...

आगरा : आपने अक्षय कुमार की स्पेशल 26 फिल्म तो जरूर देखी होगी. उसमें किस तरह से अक्षय कुमार और अनुपम खेर अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी विभाग और ज्‍वैलर की दुकान को निशाना बनाते हैं और उनसे टैक्स के नाम पर लाखों रुपए ठगते हैं. ठीक इसी तरह का मामला आगरा में भी सामने आया है. शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अब एक महिला ने अपने शातिर दिमाग से विभाग के ही दो क्‍लर्कों को ठग लिया और उनसे 80-80 हजार रुपये लेकर फरार हो गई.मामला 26 अक्टूबर का है. आगरा के शिक्षा विभाग के तैनात क्‍लर्क इलियास ने बताया कि 26 तारीख को एक महिला विभाग में आई और उसने उमाशंकर उपाध्‍याय और उनसे बातचीत की. महिला ने शिक्षा विभाग से नए स्कूल की मान्यता कराने के लिए और जरूरी प्रोसेस की जानकारी मांगी. इसके बाद महिला चली गई. उसके थोड़ी देर के बाद ही महिला अपने 3 से 4 साथियों के साथ वापस आई, और उसने खुद को SIT का अधिकारी बताया.इसके बाद महिला ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से मुलाकात की और विभाग के क्‍लर्क के भ्रष्टाचार में घिरे होने और साथ ही रिश्वत लेने का आरोप भी लगा डालाल. जब अधिकारी ने उन्‍हें बुलाया तो वह रिश्वत की बात गलत बताने लगे. अब शातिर दिमाग की महिला ने उन्‍हें अपने झांसे में लिया और उनसे कहा कि उसके पास उनकी रिकॉर्डिंग है.
फ‍िर दोनों क्‍लर्कों ने महिला से सेटिंग की और उनको बैंक ले गई. फिर बैंक से दोनों बाबुओं से 80-80 हजार रुपये ले लिए. उसके बाद महिला अपने साथियों के साथ फरार हो गई. अब शिक्षा विभाग में ठगी का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 15:11 IST

Source link