west indies squad announced squad for england odi series shimron hetmyer back in team wi vs eng | ENG vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, लौटा खूंखार बल्लेबाज

admin

west indies squad announced squad for england odi series shimron hetmyer back in team wi vs eng | ENG vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, लौटा खूंखार बल्लेबाज



ENG vs WI ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दो वनडे मैचों के साथ शुरू होगी. अंतिम मैच 6 नवंबर को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. टीम में एक खूंखार बल्लेबाज की वापसी हुई है, जो आखिरी बार खेलता नजर आया था.
इस खूंखार बल्लेबाज की वापसी
वेस्टइंडीज टीम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले सिमरन हेटमायर की वापसी हुई है. एलिक अथानाजे की जगह हेटमायर को टीम में शामिल करना एकमात्र बदलाव है. इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर गई टीम में यह एकमात्र बदलाव है. हेटमायर ने पिछले साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है.
ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
इस सीरीज में टीम की कमान शाई होप संभालेंगे, जबकि युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू को अपना हुनर प्रभावित करने का एक और मौका मिलेगा, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया है. हेड कोच डैरन सैमी ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को लेकर बयान भी दिया है.
क्या बोले हेड कोच?
विंडीज टीम के हेड कोच डैरन सैमी ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा एक नई चुनौती होती है. यह खेल भावना और एक रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाने का मौका होता है, जिसका खिलाड़ी और कैरेबियाई लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. हम इंग्लैंड का सामना करते समय अपने खेल को बेहतर बनाने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ ही लेते हैं.’
सैमी ने कहा, ‘यह प्रतिद्वंद्विता दशकों पुरानी है और पिछले साल घर पर उन्हें वनडे सीरीज में लंबे समय के बाद पहली बार हराने के बाद हम फिर से एक मजबूत इंग्लैंड टीम की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. घर पर खेलना हमेशा खास होता है, जहां लोकल सपोर्ट हर मैच में ऊर्जा और जुनून लाता है. हमारा लक्ष्य 2027 में आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है, इसलिए हमने एक बैलेंस्ड टीम का चयन किया है, जो निस्संदेह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.’
इंग्लैंड सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम 
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर.
दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच क्रमशः 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 6 नवंबर को खेले जाएंगे. सीरीज के शुरुआती 2 मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में और तीसरा वनडे केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.



Source link