Etawah News: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान, जल्द नहीं मिली DAP तो फसलों को होगा भारी नुकसान

admin

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के किसान खाद की किल्लत से परेशान नजर आ रहे हैं. प्रशासन के दावे फेल होने से डीएपी खाद को लेकर हाय-तौबा मची हुई है. समितियों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दे रही हैं. दिनभर लाइन में लगने के बाद भी बिना खाद के ही किसानों को लौटना पड़ता है. बिना खाद के आलू, लहसुन, सरसों में बड़ा नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है. इतना ही नहीं खाद की किल्लत होने के कारण ब्लैक मार्केट सक्रिय हो गया है.

फसलों को होगा नुकसानप्रभावित किसानों का कहना है कि डीएपी खाद न मिलने की वजह से आलू, लहसुन, सरसों सहित कई फसलों में बड़ा नुकसान होगा. दूसरी खाद की बोरियां मिल रही हैं जो फसलों के लिए ठीक नहीं हैं. खाद की बोरियों के साथ अन्य सामान जबरदस्ती दिया जा रहा है, जिसकी फसलों में जरूरत भी नहीं हैं इसलिए समस्याएं अधिक हैं. शहर में स्थित नई मंडी में बने इफको सेंटर पर पहुंचे बीस किलोमीटर दूर से आए लवेदी चंद पूरा निहाल के निवासी किसान जागरण कुमार ने बताया कि उनके पास 58 बीघा खेत है, बीस बोरी खाद की जरूरत है लेकिन एक भी बोरी नहीं मिली है. कई दिनों से समितियों के चक्कर लगा रहे हैं.

कम होगी पैदावार बीस किलोमीटर दूर से आए किसान मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है. आलू, लहसुन और सरसों की फसल के लिए खाद की जरूरत है और अगर खाद नहीं मिलेगी तो पैदावार में 40 प्रतिशत का नुकसान होगा. उनके पास बीस बीघा खेत हैं जिसमें 8 बोरी खाद की आवश्यकता है. वे पिछले पंद्रह दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो रही है.

क्या कहना है अधिकारियों काजिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि आईएफएमएस पोर्टल पर पूरे जिले का आवंटन देखा जा सकता है. खाद जहां-जहां बंटी है, एसडीएम सभी जगहों पर निगरानी रख रहे हैं. जहां अनियमितता मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डिमांड और सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत से मैनेजमेंट किया जा रहा है. जहां से शिकायत मिल रही है, वहां कार्रवाई हो रही है.  हमारा उद्देश्य है कि खाद गलत तरीके से दूसरे राज्यों और जिलों में न जा पाए. हर ब्लॉक में हम समय-समय पर वेरिफिकेशन करवाते रहते हैं.
Tags: Etawah news, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 09:15 IST

Source link