IPL 2025 RCB News: विराट कोहली आईपीएल के सबसे महान बल्लेबाज हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले इस स्टार के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल रनों का रिकॉर्ड है. वह 2008 से ही RCB के लिए खेल रहे हैं. कोहली ने इस टीम की कप्तानी भी की है. हालांकि, RCB के लिए दुर्भाग्य की बात यह है कि टीम के नाम एक भी आईपीएल खिताब नहीं है. अब आईपीएल 2025 में टीम ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली आगामी सीजन में टीम के कप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे.
फिर कप्तान बनेंगे विराट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करनी है. ऐसे में RCB मैनेजमेंट उन्हें फिर से लीडरशिप की कमान सौंप सकता है. बता दें कि दिल्ली में जन्मे इस दिग्गज क्रिकेटर को 2013 में आरसीबी का पूर्णकालिक कप्तान चुना गया था, लेकिन आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, अब तीन साल बाद उनके इस भूमिका में लौट सकते हैं. रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद RCB फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.
कैसा रहा विराट का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की. हालांकि, वह टीम को कोई आईपीएल खिताब जिताने में कामयाब नहीं रहे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने बतौर कप्तान 143 मैचों में हिस्सा लिया है. इनमें से 66 बार मैच जिताने में सफल रहे हैं, जबकि 70 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. उनका विनिंग प्रतिशत 46.15 है.
पहले खिताब का इंतजार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पहले आईपीएल टाइटल का इंतजार. 2016 में विराट की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई. इससे पहले 2009 और 2011 में बेंगलुरु की टीम ने फाइनल खेला था, लेकिन निराशा मिली. पिछले सीजन में भी RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-4 में जगह बनाई थी, लेकिन सेमीफाइनल में हारकर टीम बाहर हो गई.