लगातार 3 साल खेतों में करें ये छोटा सा काम…बिना उर्वरक के मिट्टी उगलेगी ‘सोना’!

admin

लगातार 3 साल खेतों में करें ये छोटा सा काम...बिना उर्वरक के मिट्टी उगलेगी 'सोना'!

02 लगातार 3-4 साल तक खेत में पराली निस्तारित करने से 1600 किलोग्राम जैविक कार्बन, 20-30 किलोग्राम नाइट्रोजन, 4-7 किलोग्राम फास्फोरस, 60-100 किलोग्राम पोटाश और 4-6 किलोग्राम सल्फर के साथ-साथ कई सूक्ष्म तत्व और लाभदायक जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि होती है. इसके अलावा, पराली को खेत में निस्तारित करने से अगली फसल में पानी की खपत भी कम हो जाती है.

Source link