पीलीभीत: दीपावली समेत तमाम पर्वों पर अलग अलग जीवों के दर्शन को लेकर किदवंतियां प्रचलित हैं. दीपावली पर्व पर उल्लू के दर्शन को लेकर तमाम तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. ऐसे में इस दौरान बड़ी संख्या में इनके शिकार व तस्करी की घटनायें घटित होती हैं. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सभी रेंज अधिकारियों को सतर्कता बरतने व घुसपैठ के मामलों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत विविधता का देश है, ऐसे में अलग अलग इलाकों में अलग अलग धार्मिक मान्यताएं भी होती हैं. अगर उत्तर-भारत की बात करें तो यहां दीपावली पर अलग-अलग पशु पक्षियों के दर्शन को शुभ माना जाता है. अगर दीपावली के दिन की बात करें तो इस दिन उल्लू के दर्शन को शुभ माना जाता है. वहीं कई इलाकों में तो उल्लू के साथ तांत्रिक क्रियाएं भी की जाती हैं. ऐसे में इस दौरान जंगल में अवैध घुसपैठ व तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. अगर पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की बात करें तो यहां बाघ, तेंदुए और तमाम वन्यजीव वास करते हैं. वहीं यहां उल्लू की 10 प्रजातियां पाई जाती हैं. दीपावली के नजदीक आते ही यहां अवैध घुसपैठ व उल्लुओं की तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में इन घटनाओं की रोकथाम के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व हाई अलर्ट पर है. टाइगर रिजर्व की 5 रेंजों में संबंधित अधिकारियों को वन क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं
प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण सबसे अहम
लोकल 18 से बातचीत के दौरान शोधकर्ता व वन एवं वन्यजीव विशेषज्ञ प्रांजलि भुजबल बताती हैं कि देश के अलग अलग इलाकों में जीवों का इस्तेमाल कर तमाम तरह तांत्रिक क्रियाएं व अंधविश्वास प्रचलित हैं. उत्तर भारत में दीपावली पर उल्लू को लेकर भी तमाम अंधविश्वास प्रचलित हैं. लोगों को इन मान्यताओं से बचना चाहिए, धर्मशास्त्रों में प्रत्येक भगवानों ने अपने वाहनों के रूप में जीवों को चुना है. जिस वजह से इन जीवों का भी धार्मिक महत्व है. ऐसे में इन जीवों को नुकसान पहुंचाना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है. प्रकृति व वन्यजीवों का संरक्षण ही ईश्वर की असल उपासना है.
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में सबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता बरतने व घुसपैठ की घटनाओं में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:55 IST