नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई. आतंकवादियों ने आर्मी के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर गोलीबारी कर दी थी. सेना और एनएसजी के कमांडो ने इसके बाद कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया. आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों का साथ दे रहे डॉग फैंटम को आतंकवादियों की गोली लग गई. घायल अवस्था में उसका इलाज किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. इस तरह सेना के बहादुर साथी फैंटम शहीद हो गया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों के हमले तेज हो गए हैं. सर्दी आने से पहले भारत में घुसने की कोशिश में जुटे आतंकी जम्मू के साथ ही घाटी के इलाकों में भी लॉन्चपैड पर घुसपैठ की इंतजार में बैठे हैं.
सुंदरबनी सेक्टर में सेना के ऑपरेशन में आर्मी डॉग फैंटम भी शामिल था. एनकाउंटर के दौरान फैंटम को आतंकियों की गोली लग गई थी. फैंटम गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे बचाा नहीं जा सका. चारों तरफ से घिरे आतंकियों को ढेर करने के लिए जब भारतीय सेना आगे बढ़ रही थी तो आतंकियों की फ़ायरिंग में फैंटम को गोली लग गई थी. सेना के वाइट नाइट कोर ने फैंटम की बहादुरी को सैल्यूट किया और श्रद्धांजलि दी.
IGI एयरपोर्ट पर महिला के पहुंचते ही मची खलबली, मौके पर पहुंची कस्टम K9 की टीम, बैग खोलते ही छूटे पसीने
चार साल का था फैंटमजानकारी के अनुसार, RVC मेरठ से कनेक्टेड फैंटम का डेट ऑफ बर्थ 25 मई 2020 था और उसे 12 अगस्त 2022 को आर्मी में पोस्ट किया गया था. इस तरह उसकी उम्र चार से कुछ ही ज्यादा थी. फैंटम का ब्रीड बेल्जियम मेलिनॉय था. उसे असॉल्ट डॉग का दर्जा हासिल था. बता दें कि आर्मी अपने अभियान में ट्रेंड डॉग की भी मदद लेती है. इसके लिए बकायदा डॉग को प्रशिक्षण दिया जाता है.
एक आतंकवादी ढेरसेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग तीन आतंकवादियों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे सेना के काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना की एक एम्बुलेंस को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी के बाद आतंकवादी जवाबी कार्रवाई के डर से पास के जंगलों में भाग गए. उन्होंने बताया कि बाद में आतंकवादियों के एक बेसमेंट में छिपे होने की जानकारी मिली. अधिकारियों के अनुसार, सेना के विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद दोपहर करीब 2.45 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और गोलीबारी भी शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि एक निगरानी हेलीकॉप्टर को आसमान में मंडराते हुआ देखा गया.
Tags: Indian army, Jammu kashmir news, Terrorist AttacksFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 22:16 IST