Bahraich Violence : बहराइच हिंसा मामले में 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन – big breaking news 29 policemen line attached in Bahraich Violence case sp vrinda shukla took action check details

admin

Bahraich Violence : बहराइच हिंसा मामले में 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन - big breaking news 29 policemen line attached in Bahraich Violence case sp vrinda shukla took action check details

बहराइच. बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. हिंसा को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर पहले से एक्शन लिया जा चुका है. एसपी ने हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इनके स्थान पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 14 अक्टूबर को सैंकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा काटते हुए आगजनी और वाहन में तोड़फोड़ की थी.बाद में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम के पैर में गोली थी. नानपारा इलाके में पुलिस ने गिरफ्तारी की थी.FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 23:01 IST

Source link