ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्रो क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले के बाद आज मैच अंतिम पड़ाव पर है. यानी कि आज फाइनल मुकाबला दिल्ली और गाजियाबाद के बीच है. आज शाम एनसीआर के अपने आईपीएल का खीताब मुकाबला खेला जाएगा.कल की बात करें तो आपको बता दें कि कल हुए मुकाबले में दमदार जीत के बाद सहगल दिल्ली डॉमांस और गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है. आपको बता दें कि रात तक चले मैच में दिल्ली के कप्तान फिल मस्टर्ड शतकीय प्रहार प्रशांत गुर्जर की सेंचुरी पर भारी रहा और गुरुग्राम पैट्रियोट्स को शिकस्त मिली. इससे पहले गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फरीदाबाद विलेज फेमस नाइट्स पर 18 रन की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.शाम 6 से होगा फाइनल मुकाबलाआयोजक सचिन गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैच आज अन्य दिनों के मुकाबले शाम 7:00 के बजाय 6:00 बजे से खेला जाएगा. 5:15 पर टॉस होगा. इसके आधे घंटे बाद दोनों टीमों की मैदान पर मौजूदगी के बीच दशकों के साथ राष्ट्रगान होगा. उसके बाद इस मैच की शुरुआत की जाएगी.FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 17:39 IST