afghanistan a beat sri lanka a to clinch emerging asia cup 2024 title | अफगानिस्तान ने रचा इतिहास… श्रीलंका का सपना तोड़ जीता इमर्जिंग एशिया कप खिताब

admin

afghanistan a beat sri lanka a to clinch emerging asia cup 2024 title | अफगानिस्तान ने रचा इतिहास... श्रीलंका का सपना तोड़ जीता इमर्जिंग एशिया कप खिताब



Emerging Asia Cup 2024 Winner: अफगानिस्तान ए की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम ने 27 अक्टूबर को फाइनल में श्रीलंका ए को मात देकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता. बिलाल सामी और अल्लाह घनजानीफर की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने साहन अराच्चिगे (64 रन*) के नाबाद अर्धशतक से 133/7 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 11 गेंदे शेष रहते 134 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 55 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.
अफगानिस्तान की शानदार बॉलिंग
अफगानिस्तान ए के गेंदबाजी आक्रमण ने मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. श्रीलंका के बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करना पड़ा. श्रीलंकाई लाइनअप में सिर्फ साहन अराच्चिगे की 47 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी ही देखने लायक रही, जिसने उनकी टीम को 133 रन तक पहुंचने में मदद की. अफगानिस्तान के सामी के 3/22 और घनजानिफर के किफायती 2/14 स्पेल ने श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी नहीं मिलने दी.
सेदिकुल्लाह ने खेली मैच विनिंग नॉक
अल अमीरात की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुई. टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत एक झटके के साथ हुई. ओपनर जुबैद अकबरी पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए. हालांकि, सेदिकुल्लाह अटल ने संयम दिखाया और क्रीज पर समय बिताते हुए आक्रामक स्ट्रोक्स लगाए. वह 55 गेंदों पर उनके 55 रन बनाकर नाबाद रहे और अफगानिस्तान ए को न सिर्फ शुरुआती झटकों से उबरने में, बल्कि अफगानिस्तान को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. डार्विश रसूली 24 रन और करीम जनत ने 33 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर मोहम्मद इशाक 6 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे.



Source link