हाइलाइट्सबांद्रा रेल टर्मिनस हादसे के बाद जागा रेलवे, CR का नया आदेश 8 नवंबर तक कुछ स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकटमुंबई से गोरखपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसलामुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा रेल टर्मिनस पर भगदड़ की घटना में 10 यात्री घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ और फिर अचानक से ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची अफरा-तफरी में कई लोग जख्मी हो गए थे. दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ी तादाद में लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं, ऐसे में काफी भीड़ देखी जा रही है. बांद्रा रेल टर्मिनस की घटना ने रेलवे प्रशासन को हिलाकर रख दिया. अब इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. सेलेक्टेड रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ती भीड़ को रोकना है.
बांद्रा रेल टर्मिनस के प्लेटफॉर्म पर मचे भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने बड़ा फैसला किया किया. प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रविवार को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें इसकी बिक्री पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. सेंट्रल रेलवे ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि दिवाली और छठ के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों क ओर जा रहे हैं, ऐसे में प्लेटफॉर्म पर अपने सगे-संबंधियों को छोड़ने के लिए भी लोग आ रहे हैं. इस वजह से प्लेटफॉर्म और रेलवे परिसर में काफी भीड़ हो जा रही है. इसपर लगाम लगाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थाई रोक लागने का आदेश जारी किया है.
ट्रेन में करेंगे यह काम तो सीधे जेल में मनेगी दिवाली, RPF के ऑपरेशन नार्कोस से बचना मुश्किल, खास है प्लानिंग
इन स्टेशेनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट बंददिवाली और छठ पूजा को देखते हुए मुंबई के तकरीबन सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है. मुंबई में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं. दिवाली और छठ के मौके पर वे अपने-अपने घरों की ओर जाते हैं. रोजाना हजारों की तादाद में यात्री ट्रेन लेने के लिए रेलवे स्टेशनों पर आते हैं. इनके साथ इन्हें सी-ऑफ करने के लिए भी लोग आते हैं, जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी हो जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर 8 नवंबर 2024 तक के लिए रोक लगा दी है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कुर्ला एलटीटी, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर स्टेशनों पर इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
मुंबई-गोरखपुर के बीच 2 अतिरिक्त ट्रेनसेंट्रल रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित स्टेशनों पर 8 नवंबर 2024 तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के वास्ते यह फैसला लिया गया है. हालांकि, बुजुर्गों और मेडिकली जरूरतमंदों को इससे छूट दी गई है. मध्य रेलवे ने एक और बयान जारी कर मुंबई से गोरखपुर के बीच दो अतिरिक्त ट्रेन चलाने की जानकारी दी है. रेलवे ने बताया कि अनरिजर्व ट्रेनें 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 2:30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी. यह स्पेशल ट्रेन कई जगहों पर रुकती हुई गोरखपुर पहुंचेगी.
Tags: Indian Railway news, Mumbai News, National NewsFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 19:33 IST