746000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

admin

746000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

Civil Aviation Recruitment 2024: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया मौका है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट civilaviation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ने इसके लिए कंसल्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अगर आप भी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो 28 तक यानी सोमवार तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 18 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, वे दिए गए बातों को सबसे पहले पढ़ें.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में भरे जाने वाले पदकंसल्टेंट {SFOI(A)}- 2 पदकंसल्टेंट {FOI(A)}- 10 पदकंसल्टेंट {SFOI(H)}- 1 पदकंसल्टेंट {FOI(H)}- 5 पदकुल पदों की संख्या- 18

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में अप्लाई करने की आयु सीमाकंसल्टेंट (उप CFOI (A)). उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष होनी चाहिए.कंसल्टेंट (SFOI (A)), कंसल्टेंट (FOI (A)) और कंसल्टेंट (FOI (H))- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में नौकरी पाने की क्या है योग्यताउम्मीदवार जो कोई भी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

ऐसे मिलती है यहां नौकरीसिविल एविएशन मिनिस्ट्री भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

चयन होने पर मिलती है सैलरीचयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 2,82,800 रुपये से लेकर 7,46,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो पद और अनुभव के आधार पर निर्धारित होगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदनCivil Aviation Recruitment 2024 नोटिफिकेशनCivil Aviation Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

ऐसे करें आवेदनउम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.भर्ती अनुभाग,ए ब्लॉक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय,सफदरजंग हवाई अड्डे के सामने, नई दिल्ली-110003

ये भी पढ़ें…सुखोई विमान उड़ने का था सपना, यहां से की स्कूलिंग, अब NDA में हासिल की टॉप 1 रैंकसीटीईटी एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Tags: Central Govt Jobs, Civil aviation, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 18:07 IST

Source link