लखनऊः लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो जाने से हंगामा मच गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस वालों ने पीट-पीटकर उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया. सुबह इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
पूरी घटना लखनऊ के चिनहट थाना इलाके की है. यहां थाना चिनहट पुलिस की हिरासत में 32 साल के मोहित पांडे की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात मोहित और उसके भाई शोभाराम में विवाद हुआ था. बात मारपीट तक पहुंच गई थी. मामले को लेकर पुलिस ने शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए मोहित और शोभाराम को हिरासत में लिया था. आरोप है कि उन्हें थाने लाकर मारपीट की गई.
यह भी पढ़ेंः यूपी से खुशी-खुशी हरिद्वार पहुंचा परिवार, मंदिर के रास्ते में सेल्फी लेने लगी महिला, अचानक जो हुआ, निकली सबकी चीख
सुबह मोहित के परिवार वालों को सूचना मिली कि उनके बेटे की पुलिस कस्टडी में तबियत खराब हो जाने की वजह से उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान युवक ने मोहित पांडे ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार वालों को आरोप है कि पुलिस ने बेरहमी से रात भर युवक पिटाई की है. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. मृतक चिनहट के देवा रोड इलाके में नई बस्ती जैनाबाद गांव का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि, मृतक मोहित पांडेय (32) स्कूल ड्रेस बेचने का काम करता था. शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने मोहित और उसके भाई शोभाराम को लड़ाई-झगड़े के मामले में हिरासत में लिया था. पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाए गये हैं.
Tags: Lucknow news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 20:23 IST