बांदा आंगनबाड़ी केंद्रों में अब खेल-खेल में होगी पढ़ाई, इस नये तरीके से दी जाएगी शिक्षा, जानें डिटेल

admin

बांदा आंगनबाड़ी केंद्रों में अब खेल-खेल में होगी पढ़ाई, इस नये तरीके से दी जाएगी शिक्षा, जानें डिटेल

बांदा: बुंदेलखंड के बांदा में आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है, जिसके तहत बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के लिए आकर्षित होंगे. जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन के लिए आने वाले छोटे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से ‘चहक’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.  इस कार्यक्रम में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी ताकि वे स्कूल में उपस्थित होकर पढ़ाई में रुचि लें और मुस्कुराते रहें. बच्चों की खुशी और पढ़ाई में रुचि बनाए रखने के उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम का नाम ‘चहक’ रखा गया है.बांदा में 1705 आंगनवाड़ी केंद्र संचालितबांदा जिले में कुल 1705 आंगनवाड़ी केंद्र हैं. इनमें से 187 नगर क्षेत्र, 191 बड़ोखर, 175 बिसंडा, 110 जसपुरा, 178 कमासिन, 200 महुआ, 278 नरैनी और 175 तिंदवारी में हैं. इन सभी केंद्रों में चहक कार्यक्रम की किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें बच्चों की पढ़ाई में रुचि बनाए रखने के लिए विशेष सामग्री होगी. इस किट में ऐसी चीजों को शामिल किया गया है, जिनकी मदद से बच्चे पढ़ाई में रुचि लेंगे और उनका केंद्र आने का मन करेगा. पढ़ाई में बच्चों का इंट्रेस्ट जगाने के लिए ये काम किया गया है. उद्देश्य ये है कि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई सीख लें.FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 13:36 IST

Source link