टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया में कौन बचाएगा? सेलेक्टर्स का बड़ा ब्लंडर, ढाल के बिना ही युद्ध में उतरने का किया फैसला

admin

टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया में कौन बचाएगा? सेलेक्टर्स का बड़ा ब्लंडर, ढाल के बिना ही युद्ध में उतरने का किया फैसला



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए एक खिलाड़ी को नहीं चुनकर सेलेक्शन कमिटी ने टीम इंडिया को जोखिम में डाल दिया है.
ढाल के बिना ही युद्ध में उतरने का किया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए किसी युद्ध से कम नहीं होगी. इसके बावजूद टीम इंडिया अपनी ढाल के बिना ही ऑस्ट्रेलिया का मुश्किल दौरा करेगी. टीम इंडिया पहली बार चेतेश्वर पुजारा के बिना ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए मौका देने पर विचार तक नहीं किया. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो बार (2018-19 और 2020-21)टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है. दोनों ही बार चेतेश्वर पुजारा का बड़ा रोल रहा है.
टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया में कौन बचाएगा?
चेतेश्वर पुजारा ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज जिताने के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की घातक गेंदें अपने शरीर पर खाई हैं. इस बार जब चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं तो ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में कौन बचाएगा. भारतीय टीम के पास उसकी सबसे बड़ी ढाल ही नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादातर स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज हैं. कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जो जरूरत पड़ने पर भारत के लिए मजबूत डिफेंस के सहारे पिच पर घंटों खड़ा रह सके. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में ऐसे भी मौके आएंगे जब टीम इंडिया को मैच ड्रॉ कराने की जरूरत भी पड़ेगी.
सेलेक्टर्स का बड़ा ब्लंडर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. इन बल्लेबाजों से मैच जिताने की उम्मीद तो की जा सकती है, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच ड्रॉ कराने की नौबत आएगी तो टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा याद आएंगे. चेतेश्वर पुजारा ने अतीत में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खूब कमाल किया है.
भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग रहे
चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं, जिसके दम पर वह एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बने रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है.



Source link