69 साल का सूखा, भारत के जख्म पर चोट देगा न्यूजीलैंड? रोहित को सता रहा इस दाग का डर| Hindi News

admin

69 साल का सूखा, भारत के जख्म पर चोट देगा न्यूजीलैंड? रोहित को सता रहा इस दाग का डर| Hindi News



IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलोर में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया दबाव में दिखी. करो या मरो के मैच में उतरने से पहले भारतीय टीम ने प्लेइंग-XI में 3 बदलाव कर डाले. अब पुणे में भी भारतीय टीम की हालत नाजुक है जबकि न्यूजीलैंड उस कारनामे की ओर बढ़ रह है जो 69 साल से नहीं हुआ. भारत की तरफ से एक पक्ष शानदार है लेकिन बल्लेबाजी में बड़े-बड़े महारथी उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. स
दो दिन में कसा शिकंजा
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की तरफ से 3 साल बाद टेस्ट खेलने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बेहतरीन बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 259 रन के स्कोर पर तो रोक दिया. लेकिन जब बारी आई बल्लेबाजों की तो सभी फुस्स हो गए, बात चाहे रोहित की हो या फिर रन मशीन कोहली की. मेहमान टीम के स्पिनर्स ने पूरी टीम को 156 रन पर ही समेट दिया. 
दूसरे दिन भी दबदबा बरकरार
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपना जलवा जारी रखा. कप्तान टॉम लाथम ने बेहतरीन 86 रन की पारी खेली और टीम इंडिया पर और भी बोझ डाल दिया. दूसरे दिन के खेल तक कीवी टीम ने 198 के स्कोर पर 5 ही विकेट गंवाए हैं. रोहित एंड कंपनी 301 रन से पिछड़ चुकी है. यदि यह मैच भी टीम इंडिया गंवा देती है तो न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी. कीवी टीम की इस जीत के साथ ही इतिहास रच जाएगा. 
ये भी पढ़ें.. एक रन का खेल: 0, 0, 0, 0, 0, 0, 0… मिनटों में पूरी टीम का हो गया सफाया, 7 बैटर्स का नहीं खुला खाता
रोहित की कप्तानी पर लगेगा दाग
बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर दाग लग चुका है. कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स बने जिसमें भारतीय पिच पर 46 का न्यूनतम स्कोर भी शामिल था. अब यदि टीम इंडिया सीरीज में हारती है तो हिटमैन की कप्तानी पर और भी गहरा दाग लगेगा. न्यूजीलैंड टीम 1955 से भारत का दौरा कर रही है, कई भारतीय कप्तान आए और गए लेकिन सीरीज कभी नहीं हारे. यदि भारतीय टीम यह मैच गंवाती है तो रोहित के लिए यह शर्मनाक होगा. 



Source link